Jhuka Jhuka Ke Nazar - Live

झुका-झुका के नज़र...
झुका-झुका के नज़र इस तरह अब से पहले
शराब उसने पिलाई शराबी से पहले
झुका-झुका के नज़र

ये भोलेपन की अदाएँ, ये कमसिनी, ये ग़ुरूर
ये भोलेपन की अदाएँ, ये कमसिनी, ये ग़ुरूर

क़यामत आ गई तेरे...
क़यामत आ गई तेरे शबाब से पहले
शराब उसने पिलाई शराबी से पहले
झुका-झुका के नज़र...

जो देखनी हो मेरी मस्तियाँ तो, ऐ ज़ालिम
जो देखनी हो मेरी मस्तियाँ
जो देखनी हो मेरी मस्तियाँ तो, ऐ ज़ालिम

नक़ाब उलट दे रुख़-ए...
नक़ाब उलट दे रुख़-ए-माहताब से पहले
शराब उसने पिलाई शराबी से पहले
झुका-झुका के नज़र...

शुमार मेरे गुनाहों कर रहे हैं वो
शुमार मेरे गुनाहों कर रहे हैं वो

हिसाब कैसा ये रोज़-ए-हिसाब से पहले
शराब उसने पिलाई शराबी से पहले
झुका-झुका के नज़र...

उड़ाई नींद मेरी करके वस्ल का वादा
वस्ल का वादा, वस्ल का वादा
उड़ाई नींद मेरी करके वस्ल का वादा

दिखा रहे हैं मेरे...
दिखा रहे हैं मेरे ख़ाब-ए-ख़ाब से पहले
शराब उसने पिलाई शराबी से पहले
झुका-झुका के नज़र इस तरह अब से पहले

झुका-झुका के नज़र इस तरह अब से पहले
शराब उसने पिलाई शराबी से पहले
झुका-झुका के नज़र इस तरह अब से पहले



Credits
Writer(s): Surinder Soni, Nayyar Asmi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link