Jinke Man Mein Base Shri Ramji

जिनके मन में बसे श्री राम जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी

जब भक्तों पर विपदा आई
तब आये हनुमंत गोसाईं
कृपा राम भक्तों पर करते
उनकी पीड़ा को हर लेते

जय कपीष बलवान की
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी

राम कथा के अद्भुत नायक
रामदूत भक्तों के सहायक
राम कथा के अद्भुत नायक
रामदूत भक्तों के सहायक

जय-जय, जय-जय, प्रभु हितकारी
ध्यान करूँ नित मंगलकारी
दे दो शरण हनुमान जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी

जिनके मन में बसे श्री राम जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी

भक्ति जहाँ श्री राम की होती
शक्ति वहाँ हनुमान की होती
विघ्न काल सब दूर मिटाते
मनोकामना पूर्ण कराते
जय बजरंग महान की

उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी

निशदिन करूँ तुम्हारी पूजा
तुम सम हनुमत कोई ना दूजा
निशदिन करूँ तुम्हारी पूजा
तुम सम हनुमत कोई ना दूजा

बदन सिंदुरी जय कपीष जय
सन्मुख रहो, झुकाऊँ शीश मैं
जय-जय कृपा निधान की
उनकी रक्षा करें हनुमान जी

जिनके मन में बसे श्री राम जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी



Credits
Writer(s): Kiran Mishra, Triveni Prasad, Bhawani Shankar Kathak
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link