Daag Duniya Ne

दाग़ दुनिया ने दिए, ज़ख़्म ज़माने से मिले
दाग़ दुनिया ने दिए, ज़ख़्म ज़माने से मिले
हम को ये तोहफ़े तुम्हें दोस्त बनाने से मिले
दाग़ दुनिया ने दिए, ज़ख़्म ज़माने से मिले
हम को ये तोहफ़े तुम्हें दोस्त बनाने से मिले
दाग़ दुनिया ने दिए, ज़ख़्म ज़माने से मिले

हम तरसते ही, तरसते ही, तरसते ही रहे
हम तरसते ही, तरसते ही, तरसते ही रहे

वो फ़लाने से, फ़लाने से, फ़लाने से मिले
वो फ़लाने से, फ़लाने से, फ़लाने से मिले
हम को ये तोहफ़े तुम्हें दोस्त बनाने से मिले
दाग़ दुनिया ने दिए, ज़ख़्म ज़माने से मिले

ख़ुद से मिल जाते तो चाहत का भरम रह जाता
ख़ुद से मिल जाते तो चाहत का भरम रह जाता
ख़ुद से मिल जाते तो चाहत का भरम रह जाता

क्या मिले आप, जो लोगों के मिलाने से मिले
क्या मिले आप, जो लोगों के मिलाने से मिले
हम को ये तोहफ़े तुम्हें दोस्त बनाने से मिले
दाग़ दुनिया ने दिए, ज़ख़्म ज़माने से मिले

कैसे मानें कि उन्हें भूल गया तू, ऐ कैफ़?
कैसे मानें कि उन्हें भूल गया तू, ऐ कैफ़?

उनके ख़त आज हमें तेरे सिरहाने से मिले
उनके ख़त आज हमें तेरे सिरहाने से मिले
हम को ये तोहफ़े तुम्हें दोस्त बनाने से मिले
दाग़ दुनिया ने दिए, ज़ख़्म ज़माने से मिले
हम को ये तोहफ़े तुम्हें दोस्त बनाने से मिले
दाग़ दुनिया ने दिए, ज़ख़्म ज़माने से मिले
दाग़ दुनिया ने दिए, ज़ख़्म ज़माने से मिले



Credits
Writer(s): Jolly Mukherjee, Kaif Bhopalee
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link