Hazar Baar

हज़ार बार प्यार की बनी कहानियाँ
कि झूमने लगी हसीन ज़िंदगानियाँ
किसी ने बोला, "कि आँख चार कर ले"
है प्यार के दिन, है यार, प्यार कर ले
मैं किस्सा क्या बताऊँ दिल की जीत-हार का
सफ़र शुरू हुआ तभी से मेरे प्यार का

जो हसीना आई ख़्वाब में
सामने मेरे वो आ गई
क्यूँ उसे कहूँ ना दिलरुबा
जो दिल में आ के घर बना गई

जो हसीना आई ख़्वाब में
सामने मेरे वो आ गई
क्यूँ उसे कहूँ ना दिलरुबा
जो दिल में आ के घर बना गई

हाल-ए-दिल जो पूछा ना कुछ बताया
गया मेरा दिल, किसी ने यारों ना बचाया

हज़ार बार प्यार की बनी कहानियाँ
Hey, कि झूमने लगी हसीन ज़िंदगानियाँ

आज दिल पे होगा वो असर
रातभर वो सो ना पाएगी
है भरोसा कल वो आएगी
जरूर हाल-ए-दिल सुनाएगी

आज दिल पे होगा वो असर
रातभर वो सो ना पाएगी
है भरोसा कल वो आएगी
जरूर हाल-ए-दिल सुनाएगी

आई वो ना कल भी मुझे सताया
गया मेरा दिल, किसी ने यारों ना बचाया

हज़ार बार प्यार की वही कहानियाँ
Hey, कि झूमने लगी हसीन ज़िंदगानियाँ
किसी ने बोला, "कि आँख चार कर ले"
है प्यार के दिन, है यार, प्यार कर ले

मैं किस्सा क्या बताऊँ दिल की जीत-हार का
Hey, सफ़र शुरू हुआ तभी से मेरे प्यार का
किसी ने बोला, "कि आँख चार कर ले"
है प्यार के दिन, है यार, प्यार कर ले



Credits
Writer(s): Charles Srinivasan, Shyam Anuragi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link