Saila

कोई उम्मीद बर नहीं आती
कोई सूरत नज़र नहीं आती
आगे आती थी हाल-ए-दिल पे हँसी
अब किसी बात पर नहीं आती

ना दिल में कोई हसरत है, ना कोई शिकवा-गिला
ना दिल में कोई हसरत है, ना कोई शिकवा-गिला
बस इतना बता, दिल तोड़ के मेरा तुझको क्या मिला?

सायला, सायला, वोसातो मो-सायला
सायला, सायला, वोसातो मो-सायला
ओल्ले, ओल्ला
सायला, सायला, वोसातो मो-सायला
सायला, सायला, वोसातो मो-सायला

फ़रियाद करूँ तो करूँ किससे, इन काफ़िरों के शहर में?
फ़रियाद करूँ तो करूँ किससे, इन काफ़िरों के शहर में?
दिखती ही नहीं जलती शम्मा, रोशनी की गिरह में
सब अक्सर कहते हैं, "देखो, परवाना एक जला"

सायला, सायला, वोसातो मो-सायला
सायला, सायला, वोसातो मो-सायला
ओल्ले, ओल्ला
सायला, सायला, वोसातो मो-सायला

सा, न

जाँ बेवफ़ा है, तुझे क्या पया कि कहते हैं किसको मोहब्बत
जाँ बेवफ़ा है, तुझे क्या पया कि कहते हैं किसको मोहब्बत
लहरों को जो खींचे किनारे से वो कैसे होती है क़ुर्बत?
तू है बदनसीब जिसे सर-ज़मीन जन्नत में सुकून ना मिला

सायला, सायला, वोसातो मो-सायला
सायला, सायला, वोसातो मो-सायला
ओल्ले, ओल्ला
सायला, सायला, वोसातो मो-सायला

सायला, सायला, वोसातो मो-सायला
सायला, सायला, वोसातो मो-सायला
सायला, सायला, वोसातो मो-सायला (सायला)



Credits
Writer(s): Gupte Avadhoot
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link