Koi Aarzoo Nahin Hai

कोई आरज़ू नहीं है
कोई मुद्दआ' नहीं है
कोई आरज़ू नहीं है
कोई मुद्दआ' नहीं है
तिरा ग़म रहे सलामत
मिरे दिल में क्या नहीं है?
तिरा ग़म रहे सलामत
मिरे दिल में क्या नहीं है?
कोई आरज़ू नहीं है

कहाँ जाम-ए-ग़म की तल्ख़ी
कहाँ ज़िंदगी का दरमाँ
कहाँ जाम-ए-ग़म की तल्ख़ी
कहाँ ज़िंदगी का दरमाँ
मुझे वो दवा मिली है
जो मिरी दवा नहीं है
मुझे वो दवा मिली है
जो मिरी दवा नहीं है
कोई आरज़ू नहीं है

तू बचाए लाख दामन
मिरा फिर भी है ये दावा
तू बचाए लाख दामन
मिरा फिर भी है ये दावा
तिरे दिल में मैं ही मैं हूँ
कोई दूसरा नहीं है
तिरे दिल में मैं ही मैं हूँ
कोई दूसरा नहीं है
कोई आरज़ू नहीं है
कोई मुद्दआ' नहीं है

तुम्हें कह दिया सितम-गर
ये क़ुसूर है ज़बाँ का
तुम्हें कह दिया सितम-गर
ये क़ुसूर है ज़बाँ का
मुझे तुम मुआ'फ़ कर दो
मिरा दिल बुरा नहीं है
मुझे तुम मुआ'फ़ कर दो
मिरा दिल बुरा नहीं है
कोई आरज़ू नहीं है
कोई मुद्दआ' नहीं है

मिरी आँख ने तुझे भी
ब-ख़ुदा 'Shakeel' पाया
मिरी आँख ने तुझे भी
ब-ख़ुदा 'Shakeel' पाया
मैं समझ रहा था मुझ-सा
कोई दूसरा नहीं है
मैं समझ रहा था मुझ-सा
कोई दूसरा नहीं है
कोई आरज़ू नहीं है
कोई मुद्दआ' नहीं है
कोई आरज़ू नहीं है
कोई मुद्दआ' नहीं है



Credits
Writer(s): Munni Begum
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link