Phoolon Ki Rut Hai

फूलों की रुत है ठंडी हवाएँ
फूलों की रुत है ठंडी हवाएँ
अब उन की मर्ज़ी आएँ ना आएँ
फूलों की रुत है ठंडी हवाएँ

उनकी जफ़ा या अपनी वफ़ाएँ
उनकी जफ़ा या अपनी वफ़ाएँ
क्या याद रखें क्या भूल जाएँ?
क्या याद रखें क्या भूल जाएँ?
अब उन की मर्ज़ी आएँ ना आएँ
फूलों की रुत है ठंडी हवाएँ

फूलों में रह कर फूलों में बस कर
फूलों में रह कर फूलों में बस कर
काँटों से कैसे दामन बचाएँ?
काँटों से कैसे दामन बचाएँ?
अब उन की मर्ज़ी आएँ ना आएँ
फूलों की रुत है ठंडी हवाएँ

इतना बता दे ग़म देने वाले
इतना बता दे ग़म देने वाले
आँसू बहाएँ या मुस्कुराएँ
आँसू बहाएँ या मुस्कुराएँ
अब उन की मर्ज़ी आएँ ना आएँ
फूलों की रुत है ठंडी हवाएँ

साहिल भी अपना तूफ़ाँ भी अपना
साहिल भी अपना तूफ़ाँ भी अपना
अब पार उतरें या डूब जाएँ
अब पार उतरें या डूब जाएँ
अब उन की मर्ज़ी आएँ ना आएँ
फूलों की रुत है ठंडी हवाएँ

भूली हुई बात इक याद आई
भूली हुई बात इक याद आई
लेकिन 'सईद' अब किस को सुनाएँ?
लेकिन 'सईद' अब किस को सुनाएँ?
अब उन की मर्ज़ी आएँ ना आएँ
फूलों की रुत है ठंडी हवाएँ
फूलों की रुत है ठंडी हवाएँ



Credits
Writer(s): Munni Begum, S. Shaheedi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link