Bhaaga Sa

दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा
दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा

दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा
दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा
दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा
दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा

वक्त यह सख्त है थोड़ा थोड़ा
थोडा थोडा माँगा माँगा सा
थोडा थोडा माँगा माँगा सा
थोडा थोडा माँगा माँगा सा
थोडा थोडा माँगा माँगा सा
वक्त यह सख्त है थोड़ा थोड़ा

छूटा खाके दिन गिरा रत ने उठा लिया
हाथ पांव पोछ के ताक पे बिठा दिया
छूटा खाके दिन गिरा रत ने उठा लिया
हाथ पांव पोछ के ताक पे बिठा दिया
चाँद का चिराग़ है खूंटियो पे

खूंटियो पे टेंगा टेंगा सा
खूंटियो पे टेंगा टेंगा सा
थोडा थोडा माँगा माँगा सा
थोडा थोडा माँगा माँगा सा

सो जा रे नैनो के पाखी
सो जा रे नैनो के पाखी सो जा सो जा

टिक टिकाती सुइयाँ औ घडी की रुकती ही नहीं
रस्सियां यह वक्त की गले से खुलती ही नहीं
टिक टिकाती सुइयाँ घडी की रुकती ही नहीं
रस्सियां यह वक्त की गले से खुलती ही नहीं
जिस्म का लिबास है चिरा चिरा सा

चिरा चिराधागा धागा सा
चिरा चिरा धागा धागा सा
थोडा थोडा माँगा माँगा सा
थोडा थोडा माँगा माँगा सा
वक्त यह सख्त है थोड़ा थोड़ा



Credits
Writer(s): Gulzar, Vishal Bharadwaaj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link