Nazaron Ke Milne Se
नज़रों के मिलने से होती है क्यूँ हलचल?
हम नहीं खो जाएँ, छोटा सा है ये दिल
नज़रों के मिलने से होती है क्यूँ हलचल?
हम नहीं खो जाएँ, छोटा सा है ये दिल
नज़रों के मिलने से होती है क्यूँ हलचल?
हम नहीं खो जाएँ, छोटा सा है ये दिल
रात में पूनम का चंद्रमा हो जैसे
प्यार में मुझ को भी लगते हो तुम वैसे
झिलमिल सितारों से आसमाँ खिलता है
झिलमिल सितारों से आसमाँ खिलता है
प्यार की बहारों से दिल मेरा खिलता है
नज़रों के मिलने से होती है क्यूँ हलचल?
हम नहीं खो जाएँ, छोटा सा है ये दिल
नज़रों के मिलने से होती है क्यूँ हलचल?
हम नहीं खो जाएँ, छोटा सा है ये दिल
सागर से मिलने को मचले हैं जो नदियाँ
साजन से मिलने को चमके मेरी बिंदिया
भँवरों की चाहत में मदहोश हैं कलियाँ
भँवरों की चाहत में मदहोश हैं कलियाँ
तुम से महकती हैं मेरे दिल की गलियाँ
नज़रों के मिलने से होती है क्यूँ हलचल?
हम नहीं खो जाएँ, छोटा सा है ये दिल
नज़रों के मिलने से होती है क्यूँ हलचल?
हम नहीं खो जाएँ, छोटा सा है ये दिल
नज़रों के मिलने से होती है क्यूँ हलचल?
हम नहीं खो जाएँ, छोटा सा है ये दिल
हम नहीं खो जाएँ, छोटा सा है ये दिल
नज़रों के मिलने से होती है क्यूँ हलचल?
हम नहीं खो जाएँ, छोटा सा है ये दिल
नज़रों के मिलने से होती है क्यूँ हलचल?
हम नहीं खो जाएँ, छोटा सा है ये दिल
रात में पूनम का चंद्रमा हो जैसे
प्यार में मुझ को भी लगते हो तुम वैसे
झिलमिल सितारों से आसमाँ खिलता है
झिलमिल सितारों से आसमाँ खिलता है
प्यार की बहारों से दिल मेरा खिलता है
नज़रों के मिलने से होती है क्यूँ हलचल?
हम नहीं खो जाएँ, छोटा सा है ये दिल
नज़रों के मिलने से होती है क्यूँ हलचल?
हम नहीं खो जाएँ, छोटा सा है ये दिल
सागर से मिलने को मचले हैं जो नदियाँ
साजन से मिलने को चमके मेरी बिंदिया
भँवरों की चाहत में मदहोश हैं कलियाँ
भँवरों की चाहत में मदहोश हैं कलियाँ
तुम से महकती हैं मेरे दिल की गलियाँ
नज़रों के मिलने से होती है क्यूँ हलचल?
हम नहीं खो जाएँ, छोटा सा है ये दिल
नज़रों के मिलने से होती है क्यूँ हलचल?
हम नहीं खो जाएँ, छोटा सा है ये दिल
नज़रों के मिलने से होती है क्यूँ हलचल?
हम नहीं खो जाएँ, छोटा सा है ये दिल
Credits
Writer(s): P.k. Mishra, A R Rahman, Mehboob
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Other Album Tracks
- Hum Dum Pyaara
- Jaan Tum Ho Meri
- Kal Nahi Tha Wo Duet
- Kal Nahi Tha Wo F
- Kaliyon Si Palken
- Nazaron Ke Milne Se
- Shambho Shambho
All Album Tracks: Vishwa Vidhaata (Original Motion Picture Soundtrack) >
Altri album
- Boond Boond Milke Bane Laher - Single
- Mystic Meera
- Rehnaa Hai Tere Dil Mein (Party Mix) - Single
- Aye Khudawand Bata
- Sahajei Kachhe Asa Jay
- Prabhu Ko Chhod Ke Mai Jau Kaha
- Pothe Pothe Junake
- Achchi Lagti Ho (Chill Pop) - Single
- Kaatre En Vaasal Vandhaai (Synthwave Mix) - Single
- Ilu Ilu (Lofi) - Single
© 2024 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.