Aashiq Pukaro Awara

आशिक़ पुकारो, आवारा पुकारो
पागल पुकारो, दीवाना पुकारो
हे, आशिक़ पुकारो, आवारा पुकारो
पागल पुकारो, दीवाना पुकारो

हमने की है मोहब्बत तुमसे
हम तो मरते हैं तुमपे, क़सम से
किसी नाम से तो पुकारो, ए माशूक़ा

आशिक़ पुकारो, आवारा पुकारो
पागल पुकारो, दीवाना पुकारो

मेरे दिल को चुराया है तूने
मुझे आशिक़ बनाया है तूने
मुझे लगती है तू प्यारी-प्यारी
तुझे चाहूँगा मैं उम्र सारी

बेरुख़ी की अदा छोड़ दो तुम
दिल से दिल को ज़रा जोड़ दो तुम
आज मौसम बड़ा दिल-नशीं है
मैं जवाँ हूँ और तू भी हसीं है

किसी नाम से तो पुकारो, माशूक़ा

छैला पुकारो, शाइर पुकारो
राँझा पुकारो, मजनूँ पुकारो

हमने की है मोहब्बत तुमसे
हम तो मरते हैं तुमपे, क़सम से
किसी नाम से तो पुकारो, माशूक़ा

आशिक़ पुकारो, आवारा पुकारो
पागल पुकारो, दीवाना पुकारो

मेरी आँखों में तेरा है चेहरा
मेरे दिल पे लिखा नाम तेरा
ढूँढता हूँ तुझे इस तरह से
जैसे रात को ढूँढे सवेरा

तेरे लब हैं गुलाबी-गुलाबी
हो, तेरे चेहरा शराबी-शराबी
तेरे नख़रे हैं सबसे निराले
आ, मुझको गले से लगा ले

किसी नाम से तो पुकारो, माशूक़ा

अनाड़ी पुकारो, हो, छलिया पुकारो
जंगली पुकारो, प्रेमी पुकारो

हमने की है मोहब्बत तुमसे
हम तो मरते हैं तुमपे, क़सम से
किसी नाम से तो पुकारो, माशूक़ा

आशिक़ पुकारो, आवारा पुकारो
पागल पुकारो, दीवाना पुकारो

बड़ी मुश्किल से तुम तो मिली हो
दिल जला के कहाँ तुम चली हो?
तुमको देखा तो दिल कह रहा है
किसी शाइर की तुम शाइरी हो

जब से तुमसे नज़र है मिलाई
तब से मैंने क़सम है ये खाई
मैं जीयूँगा तेरी आशिक़ी में
मैं मरूँगा तेरी आशिक़ी में

किसी नाम से तो पुकारो, माशूक़ा

जानू पुकारो, हे, जानम पुकारो
साजन पुकारो, बालम पुकारो

हमने की है मोहब्बत तुमसे
हम तो मरते हैं तुमपे, क़सम से
किसी नाम से तो पुकारो, माशूक़ा

आशिक़ पुकारो, आवारा पुकारो
पागल पुकारो, दीवाना पुकारो



Credits
Writer(s): Anu Malik, Zameer Kazmi, Deepak Chaudhary
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link