Kal Hi Ki Baat

कल ही की बात है, जब तुम हमारे थे
ना जाने क्या हुआ, क्यूँ हो गए जुदा?
कल ही की बात है, जब तुम हमारे थे
ना जाने क्या हुआ, क्यूँ हो गए जुदा?

कैसे भुला दूँ मैं तुझे तू ही बता?
कोई बहाना तो मिले भुलाने का

कल ही की बात है, जब तुम हमारे थे
ना जाने क्या हुआ, क्यूँ हो गए जुदा?
दोनों में आ गया क्यूँ है ये फ़ासला?
ना जाने क्या हुआ, क्यूँ हो गए जुदा?

जाने कहाँ गए वो दिन प्यार के
रह ना पाए एक पल हम आप के

कैसे भुला दूँ? मुनासिब ये नहीं
तुम तो हक़ीक़त थे, हाँ
ख़्वाब कोई तुम ना थे, हाँ, ना जाने कहाँ गए
वो खोए सपने, जो हमारे ना हो सकें

ऐसे तो जाओ ना, क्या है मेरी खता?
ना जाने क्या हुआ, क्यूँ हो गए जुदा?
कल ही की बात है, जब तुम हमारे थे
ना जाने क्या हुआ, क्यूँ हो गए जुदा?

चाहा बहुत ना चाहें तुमको, लेकिन यहाँ
रहा ना जाए अब हमें तेरे बिना

मरता है दम, यादों का वो ग़म
मुश्किल है जीना तो यहाँ, हाँ
ले जाओ दिल तो कहाँ, ना जाने ऐसे में
रोता है दिल क्यूँ ये मेरा तेरे लिए

कैसे भुला दूँ मैं तुझे, ओ, जान-ए-जाँ?



Credits
Writer(s): Leslie Lewis, Raajesh Johri, Alisha Chinai
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link