Piya Karte Hain Chhupkar (Live)

रिंदो की नज़र में मय-खाना
क़बे से भी बढ़कर होता हैं
साक़ी की गली का इक फेरा
सो हज़ के बरा बार होता हैं

पिया करते हैं छुपकर
शैख़ जी रोज़ाना रोज़ाना
पिया करते हैं छुपकर
शैख़ जी रोज़ाना रोज़ाना
चले आते हैं आधी रात को
मय-ख़ाना रोज़ाना
पिया करते हैं छुपकर
शैख़ जी रोज़ाना रोज़ाना
पिया करते हैं छुपकर
शैख़ जी रोज़ाना रोज़ाना

मोहब्बत जान भी देती है
तरसाती भी है यारो
मोहब्बत जान भी देती है
तरसाती भी है यारो
कभी पैमाना बरसों में
कभी पैमाना रोज़ाना
पिया करते हैं छुपकर
शैख़ जी रोज़ाना रोज़ाना
पिया करते हैं छुपकर
शैख़ जी रोज़ाना रोज़ाना

परेशान हूँ कँवल जैसी
ये आँखें चूम लेने दो
परेशान हूँ कँवल जैसी
ये आँखें चूम लेने दो
कि इन फूलों पे मँडलाएगा
ये भँवरा ना रोज़ाना
पिया करते हैं छुपकर
शैख़ जी रोज़ाना रोज़ाना
पिया करते हैं छुपकर
शैख़ जी रोज़ाना रोज़ाना

शराबों को न जाने लोग
क्यूँ बदनाम करते हैं
शराबों को न जाने लोग
क्यूँ बदनाम करते हैं
कि मैं तो मर गया होता
अगर पीता न रोज़ाना
पिया करते हैं छुपकर
शैख़ जी रोज़ाना रोज़ाना
पिया करते हैं छुपकर
शैख़ जी रोज़ाना रोज़ाना

कभी चिलमन उठा कर
देख तो लो बात मत करना
कभी चिलमन उठा कर
देख तो लो बात मत करना
कि दिल थामे हुए आता है
इक दीवाना रोज़ाना
पिया करते हैं छुपकर
शैख़ जी रोज़ाना रोज़ाना
पिया करते हैं छुपकर
शैख़ जी रोज़ाना रोज़ाना

किसी दिन बज़्म-ए-साक़ी से
निकले जाओगे 'क़ैसर'
किसी दिन बज़्म-ए-साक़ी से
निकले जाओगे 'क़ैसर'
निभाओगे कहाँ तक ठाठ ये
शाहाना रोज़ाना
पिया करते हैं छुपकर
शैख़ जी रोज़ाना रोज़ाना
पिया करते हैं छुपकर
शैख़ जी रोज़ाना रोज़ाना
चले आते हैं आधी रात को
मय-ख़ाना रोज़ाना
पिया करते हैं छुपकर
शैख़ जी रोज़ाना रोज़ाना
रोज़ाना रोज़ाना
रोज़ाना रोज़ाना रोज़ाना रोज़ाना



Credits
Writer(s): Anup Jalota, Qaisar Ul Jafri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link