Sita Ram Kaho

सीता-राम कहो, राधे-श्याम कहो
सीता-राम कहो, राधे-श्याम कहो
बीती जाए उमरिया रे, बीती जाए उमरिया रे
सीता-राम कहो, राधे-श्याम कहो
सीता-राम कहो, राधे-श्याम कहो

तूने गर्भ में प्रभु से किया था वादा
मैं भजन करूँगा, हर लो बाधा
तूने गर्भ में प्रभु से किया था वादा
मैं भजन करूँगा, हर लो बाधा

आ के भूल गया, सुख में फूल गया
आ के भूल गया, सुख में फूल गया
तेरी बदली नजरिया रे

सीता-राम कहो, राधे-श्याम कहो
सीता-राम कहो, राधे-श्याम कहो

तूने जोड़ा यहाँ परिवार बड़ा
पाया धन, वैभव, अधिकार बड़ा
तूने जोड़ा यहाँ परिवार बड़ा
पाया धन, वैभव, अधिकार बड़ा

हुआ अभिमानी, मति बौरानी
हुआ अभिमानी, मति बौरानी
चला खोटी डगरिया रे

सीता-राम कहो, राधे-श्याम कहो
सीता-राम कहो, राधे-श्याम कहो

जो बीत गया उसे क्या रोना
जब भोर भई तब क्या सोना
जो बीत गया उसे क्या रोना
जब भोर भई तब क्या सोना

हो के प्रेम मगन कर ले हरि का भजन
हो के प्रेम मगन कर ले हरि का भजन
भर ले नैन गगरिया रे

सीता-राम कहो, राधे-श्याम कहो
सीता-राम कहो, राधे-श्याम कहो
बीती जाए उमरिया रे, बीती जाए उमरिया रे
सीता-राम कहो, राधे-श्याम कहो
सीता-राम कहो, राधे-श्याम कहो
सीता-राम कहो, राधे-श्याम कहो



Credits
Writer(s): Prem Gupta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link