Rok Sake to Rok

रोक सके तो रोक, मैं तुझे लेने आया

रोक सके तो रोक, मैं तुझे लेने आया
तोहफ़ा मोहब्बत का मैं तुझे देने आया
हाँ, रोक सके तो रोक, मैं तुझे लेने आया

तकरार ये बेकार है
सच्चे में सच्चा मेरा प्यार है

रोक सके तो रोक, मैं तुझे लेने आया
तोहफ़ा मोहब्बत का मैं तुझे देने आया
हाँ, रोक सके तो रोक, मैं तुझे लेने आया

होंगे मोहब्बत के दुश्मन हज़ार
इसकी तो परवाह मुझको ना, यार
दिल की लगी क्या है, बतलाऊँगा
सारे ज़माने से टकराऊँगा

मैं हूँ पागल-दीवाना, करेगा क्या ज़माना
ये समझ ना, दीवानी, के मैं डर जाऊँगा

रोक सके तो रोक, मैं तुझे लेने आया
तोहफ़ा मोहब्बत का मैं तुझे देने आया
हाँ, रोक सके तो रोक, मैं तुझे लेने आया

रोके किसे के भी रुकता नहीं
आगे किसी के मैं झुकता नहीं
हाँ, उलफ़त की ताक़त दिखाऊँगा मैं
तुझको उठा के ले जाऊँगा में

सुन ले, मेरे सनम, मैंने ली है क़सम
होगी दीवार कोई, गिराऊँगा मैं

रोक सके तो रोक, मैं तुझे लेने आया
तोहफ़ा मोहब्बत का मैं तुझे देने आया
हाँ, रोक सके तो रोक, मैं तुझे लेने आया

तकरार ये बेकार है
सच्चे में सच्चा मेरा प्यार है

रोक सके तो रोक, मैं तुझे लेने आया
अरे, तोहफ़ा मोहब्बत का मैं तुझे देने आया
हाँ, रोक सके तो रोक, मैं तुझे लेने आया



Credits
Writer(s): Sameer, Nadeem Saifi, Shravan Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link