Saajna Re

रात तारों की है
मोती सब सीप के
चाँद की जिस तरह चाँदनी
तेरी बन के जियूँ
तेरी हो के मरूँ
मैं भी बस इसलिए हूँ बनी

हो, ओ, हो, हो
साजना रे, साजना रे, प्यार से देख तो तू कभी
तू है सागर वही जिसकी मैं हूँ नदी
अंत मेरा लिखा तुझमें ही
साजना रे, साजना रे, साजना रे

रेत सूखी, मैं सईयाँ, तू सावन
तू जो मैली करे होंगी पावन
तुझको पा लूँ तो गंगा बनी मैं बहूँ

बिन तेरे मैं अधूरी-अधूरी
तू जो अपना ले हो जाऊँ पूरी
ग़म नहीं, फिर रहूँ या ना रहूँ

ख़ाख़ बन के पिया उड़ती, बिछती फिरूँ
तू गुज़रता है जिस-जिस गली
मैं तो भूखी पिया इक तेरी दीद की
तुझको ना हो क़दर ना सही

साजना रे, साजना रे, प्यार से देख तो तू कभी
तू है सागर वही जिसकी मैं हूँ नदी
अंत मेरा लिखा तुझमें ही
साजना रे, साजना रे, साजना रे

साजना रे, साजना रे, साजना रे
साजना, साजना, साजना रे



Credits
Writer(s): Gajendra Verma, Aseem Abbasee
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link