Dil Ki Guzarish Hai

ये दिल की गुज़ारिश है, ज़रा पास मेरे तू आजा
बड़े ज़ोर बारिश है, ज़रा पास मेरे तू आजा
ये दिल की गुज़ारिश है, ज़रा पास मेरे तू आजा
बड़े ज़ोर बारिश है, ज़रा पास मेरे तू आजा

करती हैं गुन-गुन ये बूँदें, है कितना मधुर ये तराना
करती हैं गुन-गुन ये बूँदें, है कितना मधुर ये तराना
दीवानों, अकेला है जाना, चलेगा ना तेरा बहाना

मौसम की सिफ़ारिश है, ज़रा पास मेरे तू आजा
बड़े ज़ोर बारिश है, ज़रा पास मेरे तू आजा
ये दिल की गुज़ारिश है, ज़रा पास मेरे तू आजा
बड़े ज़ोर बारिश है, ज़रा पास मेरे तू आजा

दिलकश है कितना ये मौसम, ऐसे में क्यूँ दूर हो तुम?
दिलकश है कितना ये मौसम, ऐसे में क्यूँ दूर हो तुम?
लबों पे ख़ुशी का ख़ज़ाना, ये तुम पे मुझे है लुटाना

मेरे दिल का तू वारिस है, ज़रा पास मेरे तू आजा
बड़े ज़ोर बारिश है, ज़रा पास मेरे तू आजा
ये दिल की गुज़ारिश है, ज़रा पास मेरे तू आजा
बड़े ज़ोर बारिश है, ज़रा पास मेरे तू आजा



Credits
Writer(s): Vinod Rathod, Tabun Tabun, Sunidi Chauhan, Dev Dev
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link