Tu Mohabbat Hai (From "Tere Naal Love Ho Gaya")

ਹਾਂ, ਅੱਖੀਆਂ ਨੂੰ ਅੱਖੀਆਂ ਉਝੜ ਲਗੀਆਂ
ਕਬ ਤਕ ਤੇਰਾ ਰਾਸਤਾ ਮੈਂ, ਹਾਂ, ਯੂੰ ਹੀ ਤੱਕੀਆਂ
ਹਾਂ, ਅੱਖੀਆਂ ਨੂੰ ਅੱਖੀਆਂ ਉਝੜ ਲਗੀਆਂ

हो, तू जीने का सहारा
(मेरा यारा, ओ, यारा, मेरे यार)
तू जहाँ से प्यारा
(मेरा यारा, ओ, यारा, मेरे यार)

तू जीने का सहारा
(मेरा यारा, ओ, यारा, मेरे यार)
हो-हो, तू जहाँ से भी प्यारा
(मेरा यारा, ओ, यारा, मेरे यार)

हो, तेरे इंतज़ार में हूँ, तेरे ख़ुमार में हूँ
अब मेरी हर दुआ में रहता है तू

ये जान ले कि है (तू) मोहब्बत है
(तू) इनायत है, (तू) तुझी से मैं हूँ
(तू) मेरी आदत है, (तू) मेरी चाहत है
(तू) तुझी से मैं हूँ (तुझी से मैं हूँ)

ਹਾਂ, ਅੱਖੀਆਂ ਨੂੰ ਅੱਖੀਆਂ ਉਝੜ ਲਗੀਆਂ
ਕਬ ਤਕ ਤੇਰਾ ਰਾਸਤਾ ਮੈਂ, ਹਾਂ, ਯੂੰ ਹੀ ਤੱਕੀਆਂ (ਉਝੜ ਲਗੀਆਂ)

हाँ, यहीं-कहीं गुम हुआ मुझ से मेरा पता
हाँ, जागी-जागी आँखों मैं है बस तेरा ख़ाब सा
साज़िशें ये लमहों ने करके हमको मिला ही दिया
ओ-हो-हो, धीर-धीरे दिल ने मेरे बिन कहे, कह दिया

हो, अनजाना था जो अरमाँ तुमसे ही मैंने जाना
तुम को जहाँ बना के अब मैं जियूँ

ये जान लेते है, (तू) मोहब्बत है
(तू) इनायत है, (तू) तुझी से मैं हूँ (तुझी से मैं हूँ)

हाँ, छेड़े मुझे साँसें मेरी दे के तेरा वास्ता
हो, चोरी-चोरी बनने लगी तेरी-मेरी दास्ताँ
ख़ुशियों के बहाने सभी तुम ही से हैं मिलने लगे
ओ-हो-हो, प्यार की नई राहों पे हम साथ चलने लगे

हो, शामिल हुआ तू ऐसे, दिल में सबर हो जैसे
फिर बे-सबर मैं होके कैसे जियूँ?

ये जान ले कि है (तू) मोहब्बत है
(तू) इनायत है, (तू) तुझी से मैं हूँ (तुझी से मैं हूँ)
(तू) मेरी आदत है, (तू) मेरी चाहत है
(तू) तुझी से मैं हूँ (तुझी से मैं हूँ)

ਹਾਂ, ਅੱਖੀਆਂ ਨੂੰ ਅੱਖੀਆਂ ਉਝੜ ਲਗੀਆਂ (तुझी से मैं हूँ)
ਕਬ ਤਕ ਤੇਰਾ ਰਾਸਤਾ ਮੈਂ, ਹਾਂ, ਯੂੰ ਹੀ ਤੱਕੀਆਂ (तुझी से मैं हूँ)



Credits
Writer(s): Sachin Jaykishore Sanghvi, Priya Jigar Saraiya, Jigar Saraiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link