Siya Bina Prabhu Ram Adhure

सिया बिना प्रभु राम अधूरे, राधे बिन प्रभु श्याम रे
धन्य-धन्य बड़भागिनी नारी जो पाए राम-घनश्याम रे
...पाए राम-घनश्याम रे

सिया बिना प्रभु राम अधूरे, राधे बिन प्रभु श्याम रे
धन्य-धन्य बड़भागिनी नारी जो पाए राम-घनश्याम रे
...पाए राम-घनश्याम रे

(जय-जय राम, सिया-राम)
(जय-जय श्याम, राधे-श्याम)
(जय-जय राम, सिया-राम)
(जय-जय श्याम, राधे-श्याम)

जिनके दर्शन को जग तरसे, उनको तुमने पाया
अवध-बिहारी और छलिया को अपने संग नचाया
जिनके दर्शन को जग तरसे, उनको तुमने पाया
अवध-बिहारी और छलिया को अपने संग नचाया

तुमको देखा, सुध-बुध खोई, प्रभु भूले सब काम रे
धन्य-धन्य बड़भागिनी नारी जो पाए राम-घनश्याम रे
... पाए राम-घनश्याम रे

(जय-जय राम, सिया-राम)
(जय-जय श्याम, राधे-श्याम)
(जय-जय राम, सिया-राम)
(जय-जय श्याम, राधे-श्याम)

सीते, तेरा रूप देख के राम ने शिव-धनु तोड़ा
नटखट नागर ने राधा से प्रीत का नाता जोड़ा
सीते, तेरा रूप देख के राम ने शिव-धनु तोड़ा
नटखट नागर ने राधा से प्रीत का नाता जोड़ा

तुमसे स्वर्ग बनी अयोध्या और वृंदावन धाम रे
धन्य-धन्य बड़भागिनी नारी जो पाए राम-घनश्याम रे
... पाए राम-घनश्याम रे

(जय-जय राम, सिया-राम)
(जय-जय श्याम, राधे-श्याम)
(जय-जय राम, सिया-राम)
(जय-जय श्याम, राधे-श्याम)

जय नारी, जय अवतारी, कैसा तुमने तप कीन्हा?
तीन लोक के स्वामी पाए, जन्म का सुख लीन्हा
जय नारी, जय अवतारी, कैसा तुमने तप कीन्हा?
तीन लोक के स्वामी पाए, जन्म का सुख लीन्हा

सीता से सीता-राम बने प्रभु, राधा से राधे-श्याम रे
धन्य-धन्य बड़भागिनी नारी जो पाए राम-घनश्याम रे
... पाए राम-घनश्याम रे

(जय-जय राम, सिया-राम) सिया-राम
(जय-जय श्याम, राधे-श्याम) राधे-श्याम
(जय-जय राम, सिया-राम) सिया-राम
(जय-जय श्याम, राधे-श्याम) राधे-श्याम

(जय-जय राम, सिया-राम)
(जय-जय श्याम, राधे-श्याम)
(जय-जय राम, सिया-राम)
(जय-जय श्याम, राधे-श्याम)



Credits
Writer(s): Anup Jalota, Sharod Bagora
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link