Teri Aankhon Se

तेरा प्यार नहीं तो कुछ भी नहीं
मैं यहाँ था तुझे कहाँ से ये ख़बर मिली
प्यास सदियों की पल में बुझ गई
मिली आस जीने की साँसों से तेरी

तेरी आँखों से अपनी नजरें हटाऊँ कैसे
तेरी आँखों से अपनी नजरें हटाऊँ कैसे

के डूब गया हूँ गहराईयों में
बचा लिया तूने मुझे तन्हाइयों से
हर दिन है नया तेरी परछाइयों से

तेरी आँखों से अपनी नजरें हटाऊँ कैसे
तेरी आँखों से अपनी नजरें हटाऊँ कैसे
तेरी आँखों से अपनी नजरें हटाऊँ कैसे
तेरी आँखों से अपनी नजरें हटाऊँ कैसे

यकीं नहीं होता, जन्नत हैं यहाँ
मैं ढूँढ़ रहा था
सुर्ख फूलों से महका रास्ता

तेरी आँखों से अपनी नजरें हटाऊँ कैसे
तेरी आँखों से अपनी नजरें हटाऊँ कैसे
तेरी आँखों से अपनी नजरें हटाऊँ कैसे
तेरी आँखों से अपनी नजरें हटाऊँ कैसे



Credits
Writer(s): Supastars Sqs
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link