Jhule Mein Jhulao

झूले में झुलाऊँ, तुझको लोरी सुनाऊँ
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में
झूले में झुलाऊँ, तुझको लोरी सुनाऊँ
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में

चंदा मामा आओ, मीठे सपने दिखाओ
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में
चंदा मामा आओ, मीठे सपने दिखाओ
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में

आसमाँ के तारों मेरे गिरिधर को निहारो
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में
आसमाँ के तारों मेरे गिरिधर को निहारो
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में

राधा रानी गोरी, काले किशन-कन्हाई
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में
राधा रानी गोरी, काले किशन-कन्हाई
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में

गोपियाँ भी आएँ, मेरे लाल को झुलाएँ
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में
गोपियाँ भी आएँ, मेरे लाल को झुलाएँ
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में

अरे, माखन के दीवाने, सोजा, ना कर बहाने
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में
माखन के दीवाने, सोजा, ना कर बहाने
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में

अरे, छोड़ दे बदमाशी, सुन ले, ओ, बृज के बासी
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में
छोड़ दे बदमाशी, सुन ले, ओ, बृज के बासी
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में

मैया को सताए, आँखों में नींद ना आए
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में
मैया को सताए, आँखों में नींद ना आए
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में

"सोजा, ऐ, कन्हैया," कहती जशोदा मैया
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में
"सोजा, ऐ, कन्हैया," कहती जशोदा मैया
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में

झूले में झुलाऊँ, तुझको लोरी सुनाऊँ
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में
झूले में झुलाऊँ, तुझको लोरी सुनाऊँ
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में

झूले में झुलाऊँ, तुझको लोरी सुनाऊँ
निंदिया आजा मेरे कान्हा के नैंन में
झूले में झुलाऊँ, तुझको लोरी सुनाऊँ
निंदिया आजा, mm-hm-hm-hm-hm, hm-hm



Credits
Writer(s): Priyesh Vakil, Iqbal Bhai
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link