Yeh Kasak

ये कसक दिल की दिल में चुभी रह गई
ये कसक दिल की दिल में चुभी रह गई
ज़िन्दगी में तुम्हारी कमी रह गई

ये कसक दिल की दिल में चुभी रह गई
ये कसक दिल की दिल में चुभी रह गई
ज़िन्दगी में तुम्हारी कमी रह गई
ये कसक दिल की दिल में चुभी रह गई

एक मैं, एक तुम, एक दीवार थी
एक मैं, एक तुम, एक दीवार थी
एक मैं, एक तुम, एक दीवार थी

ज़िन्दगी आधी-आधी बँटी रह गई
ज़िन्दगी आधी-आधी बँटी रह गई
ज़िन्दगी में तुम्हारी कमी रह गई
ये कसक दिल की दिल में चुभी रह गई

मैंने रोका नहीं, वो चला भी गया
मैंने रोका नहीं, वो चला भी गया
मैंने रोका नहीं, वो चला भी गया

बेबसी दूर तक देखती रह गई
बेबसी दूर तक देखती रह गई
ज़िन्दगी में तुम्हारी कमी रह गई
ये कसक दिल की दिल में चुभी रह गई

रात की भीगी-भीगी छतों की तरह
रात की भीगी-भीगी छतों की तरह
रात की भीगी-भीगी छतों की तरह

मेरी पलकों पे थोड़ी नमी रह गईं
मेरी पलकों पे थोड़ी नमी रह गईं
ज़िन्दगी में तुम्हारी कमी रह गई

ये कसक दिल की दिल में चुभी रह गई
ये कसक दिल की दिल में चुभी रह गई



Credits
Writer(s): Ibrahim Ashq, Jolly Mukherjee, Bashir Badr, Madan Pal, Naseem Rifat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link