Aankhon Ne Tumhari (From "Ishq Vishk")

आँखों ने तुम्हारी मीठी बातों ने
आँखों ने तुम्हारी मीठी बातों ने
मेरी नींद उड़ाई, मेरा चैन चुराया
सपना सजाया, अपना बनाया
अपना बनाके सपना सजाके
चुपके से सिखाया प्यार
धीरे-धीरे इस दिल का छीना है क़रार
धीरे-धीरे इस दिल का छीना है क़रार

आँखों ने तुम्हारी मीठी बातों ने
मेरी नींद उड़ाई, मेरा चैन चुराया
सपना सजाया, अपना बनाया
अपना बनाके सपना सजाके
चुपके से सिखाया प्यार
धीरे-धीरे इस दिल का छीना है क़रार
धीरे-धीरे इस दिल का छीना है क़रार

दीवाना इश्क़ का मैं तो होने लगा
ज़ुल्फ़ों की ओट में जानाँ खोने लगा
मेरा कहना ना माने, मेरी प्यास ना जाने
धक-धक धड़के, दिल मेरा तड़पे
रंगीं सफ़र में ऐसी उमर में
दर्द उठा पहली बार
धीरे-धीरे इस दिल का छीना है क़रार
धीरे-धीरे इस दिल का छीना है क़रार

यादों में आज-कल काटूँ मैं रात-दिन
झूठा सारा जहाँ लगता है तेरे बिन
क्या हाल जिया का मैं तुझसे बताऊँ
एक पल कहीं मैं तुझे भूल ना पाऊँ
शाम-सवेरे दिल को मेरे रहता है क्यों इन्तज़ार
धीरे-धीरे इस दिल का छीना है क़रार
धीरे-धीरे इस दिल का छीना है क़रार

आँखों ने तुम्हारी मीठी बातों ने
आँखों ने तुम्हारी मीठी बातों ने
मेरी नींद उड़ाई, मेरा चैन चुराया
सपना सजाया, अपना बनाया
अपना बनाके, सपना सजाके
चुपके से सिखाया प्यार
धीरे-धीरे इस दिल का छीना है क़रार
धीरे-धीरे इस दिल का छीना है क़रार



Credits
Writer(s): Anu Malik, Sameer Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link