Shukriya Shukriya

शुक्रिया, शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया
शुक्रिया, शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया
ये ख़ता हमसे हुई, दिल जो बस तुमको दिया

ना कोई शिकवा-गिला तुमसे, ओ, बेवफ़ा
ना कोई शिकवा-गिला तुमसे, ओ, बेवफ़ा
प्यार तो था ही नहीं, प्यार जो तुमने किया

शुक्रिया, शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया
शुक्रिया, शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया

रो भी ना पाऊँ अब तो तन्हा रातों में
आँसू भी ना छोड़े तुमने आँखों में
ज़ख़्म दिया है ऐसा, भूल ना पाऊँ तुझे
मर जाऊँगा मैं तो तेरी यादों में

शुक्रिया, शुक्रिया, ज़ख़्म जो तुमने दिया
शुक्रिया, शुक्रिया, ज़ख़्म जो तुमने दिया
ये ख़ता हमसे हुई, दिल जो बस तुमको दिया

शुक्रिया, शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया
शुक्रिया, शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया

अपना कह के जब से तुमने लूटा है
क्या मैं बोलूँ, ये दिल कितना टूटा है
टूटे दिल का हर टुकड़ा ये कहता है
"प्यार ना करना, प्यार तो बस एक धोखा है"

शुक्रिया, शुक्रिया, दिल को जो तोड़ दिया
शुक्रिया, शुक्रिया, दिल को जो तोड़ दिया
ये ख़ता हमसे हुई, दिल जो बस तुमको दिया

ना कोई शिकवा-गिला तुमसे, ओ, बेवफ़ा
ना कोई शिकवा-गिला तुमसे, ओ, बेवफ़ा
प्यार तो था ही नहीं, प्यार जो तुमने किया

शुक्रिया, शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया
शुक्रिया, शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया



Credits
Writer(s): Nikhil-vinay, Jaykar Bhojak
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link