Dard Ko Dil Mein Basana

काम आ सकीं ना अपनी वफ़ाएँ तो क्या करें?
इक बेवफ़ा को भूल ना जाएँ तो क्या करें?
अब जी में है कि उनको भुला कर ही देख लें
वो बार-बार याद जो आएँ तो क्या करें?

दर्द को दिल में बसाना चाहिए
दर्द को दिल में बसाना चाहिए
रोते-रोते मुस्कुराना चाहिए
दर्द को दिल में बसाना चाहिए
दर्द को दिल में बसाना चाहिए

क्या पता, हो जाए कब दीदार-ए-यार
क्या पता, हो जाए कब दीदार-ए-यार
क्या पता, हो जाए कब दीदार-ए-यार

उस गली में आना-जाना चाहिए
दर्द को दिल में बसाना चाहिए
दर्द को दिल में बसाना चाहिए
रोते-रोते मुस्कुराना चाहिए
दर्द को दिल में बसाना चाहिए
दर्द को दिल में बसाना चाहिए

आँखों से काजल चुराने का हुनर
आँखों से काजल चुराने का हुनर
आँखों से काजल चुराने का हुनर

ये हुनर भी आज़माना चाहिए
दर्द को दिल में बसाना चाहिए
दर्द को दिल में बसाना चाहिए
रोते-रोते मुस्कुराना चाहिए
दर्द को दिल में बसाना चाहिए
दर्द को दिल में बसाना चाहिए

दूर हो जाएँगी सारी दूरियाँ
दूर हो जाएँगी सारी दूरियाँ
दूर हो जाएँगी सारी दूरियाँ

कोई अच्छा सा बहाना चाहिए
दर्द को दिल में बसाना चाहिए
दर्द को दिल में बसाना चाहिए
रोते-रोते मुस्कुराना चाहिए
दर्द को दिल में बसाना चाहिए
दर्द को दिल में बसाना चाहिए
दर्द को दिल में बसाना चाहिए



Credits
Writer(s): Chandan Das, Gavhar Kanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link