Meri Dua

लड़ते-लड़ाते ही हम चल पड़े
लड़ते-लड़ाते ही अब तक चले
हँसने-हँसाने की नौबत में गुम रहे
(Hmm-oh-oh-oh)

मुझे जान लो, मेरी आँखों में झाँकों कभी
हूँ, पहचान लो अब भी है प्यार बाकी

मानो ना मानो, अब भी है प्यार बाकी
Oh-oh, oh-oh-oh

मेरी है ये दुआ
अब मेरी है इल्तेजा
तू रहे ना हमेशा, इतनी जुदा

कब मैंने धोका दिया?
कब मैंने दिल दुखाया?
तू रहे फिर क्यूँ सदा, इतनी जुदा

(Hmm, hmm-hmm-hmm-hmm, hmm-hmm)
(Hmm, hmm-hmm-hmm-hmm)
(Woah-ooh-oh-oh)

तुम ये कहो मेरा नगमा बुरा
तुमने कहा, "दिल से नगमा सुना"
बातों ही बातों में फिर से उससे हुई
(Yeah, oh-oh-oh)

मौका तो दो, मेरे दिल में तो झाकों कभी
है पहचान लो, अब भी है और बाकी

मानो ना मानो, अब भी है प्यार बाकी
Oh-oh, oh-oh-oh

मेरी है ये दुआ
अब मेरी है इल्तेजा
तू रहे ना हमेशा, इतनी जुदा

कब मैंने धोका दिया?
कब मैंने दिल दुखाया?
तू रहे फिर क्यूँ सदा, इतनी जुदा

(हो-हो, हो-हो, हो-हो-हो, हो-हो-हो)
(हो-हो, हो-हो, हो-हो-हो, हो-हो-हो)

मानो ना मानो, अब भी है प्यार बाकी
Oh-oh, oh-oh-oh

मेरी है ये दुआ
अब मेरी है इल्तेजा
तू रहे ना हमेशा, इतनी जुदा

कब मैंने धोका दिया?
कब मैंने दिल दुखाया?
तू रहे फिर क्यूँ सदा, इतनी जुदा

अब मेरी है ये दुआ
अब मेरी है इल्तेजा
तू रहे ना हमेशा, इतनी जुदा

कब मैंने धोका दिया?
कब मैंने दिल दुखाया?
तू रहे फिर क्यूँ सदा, इतनी जुदा



Credits
Writer(s): Parichay, Qurram Hussain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link