Rutho Na

रूठो ना जानेजां
मान जाओ ना दूर जाओ ना
बेवजह छोटी बात पे
यूँ मुझे सताओ ना
मान जाओ ना मान जाओ ना मान जाओ ना

रूठो ना जानेजां
मान जाओ ना दूर जाओ ना
बेवजह छोटी बात पे
यूँ मुझे सताओ ना

तेरे बिन अंधेरा मेरा जहां, मेरा जहां
तू नहीं होती तोह मैं होता कहाँ, होता कहाँ
हे हे हे हे, हे हे हे हे

तेरे बिन अंधेरा मेरा जहां, मेरा जहां
तू नहीं होती तो मैं होता कहाँ, होता कहाँ
देखो चाँद भी कह रहा है
सज़ा ये भी सेह रहा है
देखो चाँद भी कह रहा है
सज़ा ये भी सेह रहा है
दूर जाओ ना
पास आओ ना
मान जाओ ना

रूठो ना जानेजां
मान जाओ ना दूर जाओ ना
बेवजह छोटी बात पे
यूँ मुझे सताओ ना

तेरी आँखें जो कभी नम होती है, नम होती है
मेरे सीने में हाँ दर्द होता है, दर्द होता है
हे हे हे हे ला ला ला ला
तेरी आँखें जो कभी नम होती है, नम होती है
मेरे सीने में हाँ दर्द होता है, दर्द होता है
देखो आज आसमां पे
तारें कितने चमक रहे है
देखो आज आसमां पे
तारें कितने चमक रहे है
मुस्कुराओ ना यूँ सताओ ना
मान जाओ ना

रूठो ना जानेजां
मान जाओ ना दूर जाओ ना
बेवजह छोटी बात पे
यूँ मुझे सताओ ना
रूठो ना जानेजां
मान जाओ ना दूर जाओ ना
बेवजह छोटी बात पे
यूँ मुझे सताओ ना
मान जाओ ना मान जाओ ना मान जाओ ना

रूठो ना जानेजां
मान जाओ ना दूर जाओ ना
बेवजह छोटी बात पे
यूँ मुझे सताओ ना



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link