Ekta Dikhao

दलितों सुनो
(दलितों सुनो, दलितों सुनो)
बैर मिटाओ आपस के, तुम एक हो जाओ

एकता दिखाओ, अपनी एकता दिखाओ
(एकता दिखाओ, अपनी एकता दिखाओ)

गैरों के धोखे में तुम ना आओ

(एकता दिखाओ, अपनी एकता दिखाओ)
(एकता दिखाओ, अपनी एकता दिखाओ)

कौन है भीम जी की तरह यहाँ कोई दिखलाओ
(कौन है भीम जी की तरह यहाँ कोई दिखलाओ)
कौन है भीम जी की तरह यहाँ कोई दिखलाओ
कौन है बाली हमारा यहाँ पे, बतलाओ

(एकता दिखाओ, अपनी एकता दिखाओ)
(एकता दिखाओ, अपनी एकता दिखाओ)

देखो भीम जी का साया छूटा है
नसीब हमारा फूटा है
(नसीब हमारा फूटा है)
नेता नेताओं से रूठा है
एक होंगे ख़्याल झूठा है

(एकता दिखाओ, अपनी एकता दिखाओ)
गैरों के धोखे में तुम ना आओ
(एकता दिखाओ, अपनी एकता दिखाओ)

जब संगठन भीम वालों का होगा
जग में लहराएगा नीला झंडा
जब संगठन भीम वालों का होगा
जग में लहराएगा नीला झंडा

तान के सीना चले भीम के बंदे
तान के सीना चले भीम के बंदे
सारा माहौल हो जाये ठंडा
सारा माहौल हो जाये ठंडा

अपने बल हमारी, ये शान यारों
अपने बल हमारी, ये शान यारों
बढ़ जायेगी हर गाँव में देखना, ये सदा आएगी
हर गाँव में देखना, ये सदा आएगी

(एकता दिखाओ, अपनी एकता दिखाओ)
गैरों के धोखे में तुम ना आओ
(एकता दिखाओ, अपनी एकता दिखाओ)

मेरे बाबा की बात याद करो
एक हो जाओ, लड़ो खूब, पढ़ो
अपनी किस्मत अगर बनानी है
शेर की तरह हर सितम से लड़ो

गर्दन झुका के चलना (अच्छा तो नहीं लगता)
तुम भीम के सैनिक हो, बैरी से अब क्या डरना?

(एकता दिखाओ, अपनी एकता दिखाओ)
हो (एकता दिखाओ, अपनी एकता दिखाओ)

धम्म की कसम त्रि शरण की कसम है (त्रि शरण की कसम है)
कबीर की कसम तुम्हें, ज्योतिबा की कसम है (ज्योतिबा की कसम है)
नामंतर में हुए शहीदों की कसम है
तुम्हें तुम्हारे भीमजी की कसम है

(एकता दिखाओ, अपनी एकता दिखाओ)
गैरों के धोखे में तुम ना आओ
(एकता दिखाओ, अपनी एकता दिखाओ)
(एकता दिखाओ, अपनी एकता दिखाओ)

आओ रे भाई नीले झंडे तले आ जाओ
(आओ रे भाई नीले झंडे तले आ जाओ)
झंडे तले आ जाओ, झंडे तले आ जाओ
(आओ रे भाई नीले झंडे तले आ जाओ)
(आओ रे भाई नीले झंडे तले आ जाओ)

नीला निशान जग में लहराओ
नाम-ए-जय भीम से ज़मी थर्राओ
झूठी शोहरत को आज ठुकराओ
अपनी ताकत जहाँ को दिखलाओ
(अपनी ताकत जहाँ को दिखलाओ)

आ जाओ, आओ-आओ रे भाई नीले झंडे तले आ जाओ
(आओ रे भाई नीले झंडे तले आ जाओ)

(जय भीम, जय भीम)
स-ग-म-स-ग
(ग-म-प-ग-म)
म-प-नी-म-प
(नी-स-रे-नी-स)
नी-स, ग-रे-स, ग-रे-सा, प-नी, रे-स-नी, रे-स-नी
नी-स-नी-स, प-नी-प-नी, म-प-म-प (आओ, आओ)

आओ रे भाई नीले झंडे तले आ जाओ
(आओ रे भाई नीले झंडे तले आ जाओ)
(आओ रे भाई नीले झंडे तले आ जाओ)
(आओ रे भाई नीले झंडे तले आ जाओ)
(आओ रे भाई नीले झंडे तले आ जाओ) आ जाओ
(आओ रे भाई नीले झंडे तले आ जाओ) आओ, नीले झंडे
(आओ रे भाई नीले झंडे तले आ जाओ) तले आ जाओ
(आओ रे भाई नीले झंडे तले आ जाओ) आ जाओ
(आओ रे भाई नीले झंडे तले आ जाओ) आ जाओ



Credits
Writer(s): Anand Shinde, Harshad Shinde, Manjar Nagpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link