Mera Aapki Kripa Se

Mera Aap Ki Kripa Se, Sab Kaam Ho Raha Hai
This is a very popular bhajan sung by Shri Vinod Agrawal and Baldev Krishan ji.
I have heard it live in Toronto when Vinod ji and Baldev ji were here from Aug 13 to August 15, 2010.
मेरा आप की दया से, सब काम हो रहा है
मेरा आप की कृपा से, सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है

(पहले दया से, फिर कृपा से... क्या अंतर है? विनोदजी ने समझाया की दया होती है और कृपा की जाती है. उधाहरण के रूप में विनोदजी कहते है की दया अक-४७ की तरह है, सब तरफ बरस रही, जिसको लगी लगी. लेकिन कृपा तो रेवोल्वर की तरह निशाना लगा कर की जाती है.)

पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है...

तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज़ की कमी है
किसी और चीज़ की अब, दरकार ही नहीं है
तेरे साथ से ग़ुलाम अब, गुलफाम हो रहा है

(विनोद जी कहते ही की उसके साथ का मतलब क्या है? वोह कोई बांसुरी बजता हुआ, पीताम्बर लहराता हुआ सामने थोड़े ही आ जायेगा. यह तो आग्रह है, यह ही हमारे मिलन में बाधक बन जाते है. अवतार वाद से पूरी बात नहीं बनती. अवतार में भगवन भक्तो को जीवन जीना का तरीका बताते है. अगर उनको अपने अवतार में इतना कुछ सहना पड़ा तो हमारी औकात ही क्या. क्या वोह अपने संकल्प मात्रा से हे सब संकट और बाधाएं दूर नहीं कर सकते है. लेकिन उन्होंने समझाया है.
इस आग्रह को भक्ति में दुराग्रह भी कह देते है. उसको आना किसी और रूप से था लेकिन जब हमने अपना आग्रह रख दिया, तो वोह कहता है की जब मौका लगेगा तभी आऊँगा.
अगर हम परेशानी में हो, और किसी बात से हमारा काम बन जाए तो समझना की वोह इश्वर की कृपा ही थी. ऐसे अवसर पर हम अपने पुरुषार्थ को, दुसरे की एहसान को ही मान लेते है. लेकिन अगर हम इश्वर की कृपा को मान लें, तो वोह अनुभव द्रढ़ हो जाएगा और हमें आगे लेता जाएगा...)

मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा प्यार कैसे पाऊँ
टूटी हुई वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं
तेरी प्रेरणा से ही, सब तमाम हो रहा है
तेरी प्रेरणा से ही यह कमाल हो रहा है...

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.

(इस भजन की कुछ और लाइन नांगलोई के प्रोग्राम से मिली... यहाँ लिख रहा हूँ)

तूफ़ान आंधियों में तू ने ही मुझको थामा
तुम कृष्ण बन के आये, मैं जब बना सुदामा
तेरा करम है मुझ पर, सरे आम हो रहा है



Credits
Writer(s): Traditional, Dinesh Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link