Wada Nahin Pura Hua

वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)
वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)

चोट लगी, टूट गया दिल प्यार का
चोट लगी, टूट गया दिल प्यार का
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)
वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का

प्यार के सुहाने मुझे सपने दिखा के
हो गया पराया, मुझे अपना बना के
(हो गया पराया, मुझे अपना बना के)
(हो गया पराया, मुझे अपना बना के)
प्यार के सुहाने मुझे सपने दिखा के
हो गया पराया, मुझे अपना बना के

लुट गया प्यार, हुआ ख़ून ऐतबार का
लुट गया प्यार, हुआ ख़ून ऐतबार का
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)
वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का

साथ मेरा बेवफ़ा ने छोड़ा है, मुँह मोड़ा है
हाय, तन्हाइयों में मुझको रोने छोड़ा है
(हाय, तन्हाइयों में मुझको रोने छोड़ा है)
(हाय, तन्हाइयों में मुझको रोने छोड़ा है)
साथ मेरा बेवफ़ा ने छोड़ा है, मुँह मोड़ा है
हाय, तन्हाइयों में मुझको रोने छोड़ा है

कोई भी भरोसा नहीं अब तो इंतज़ार का
कोई भी भरोसा नहीं अब तो इंतज़ार का
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)
वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का

चेहरा मेरा ले गया, वो छोड़ गया आईना
जाते-जाते दिल का मेरे तोड़ गया आईना
(जाते-जाते दिल का मेरे तोड़ गया आईना)
(जाते-जाते दिल का मेरे तोड़ गया आईना)
चेहरा मेरा ले गया, वो छोड़ गया आईना
जाते-जाते दिल का मेरे तोड़ गया आईना

दीया भी बुझा गया वो प्यार के मज़ार का
दीया भी बुझा गया वो प्यार के मज़ार का
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)
वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का

कैसा ये मज़ाक़ मेरी चाहत का उड़ाया है
कैसा बेदर्दी है, वादे-क़समें भुलाया है
(कैसा बेदर्दी है, वादे-क़समें भुलाया है)
(कैसा बेदर्दी है, वादे-क़समें भुलाया है)
कैसा ये मज़ाक़ मेरी चाहत का उड़ाया है
कैसा बेदर्दी है, वादे-क़समें भुलाया है

गुलशन मेरा हरा-भरा कैसा था बहार का
गुलशन मेरा हरा-भरा कैसा था बहार का
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)
वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का

दुनिया से मैं कैसे कहूँ, क्या-क्या मेरा खो गया
दिल लगा के, हाय, Sarfaraj, ये क्या हो गया!
(दिल लगा के, हाय, Sarfaraj, ये क्या हो गया!)
(दिल लगा के, हाय, Sarfaraj, ये क्या हो गया!)
दुनिया से मैं कैसे कहूँ, क्या-क्या मेरा खो गया
दिल लगा के, हाय, Sarfaraj, ये क्या हो गया!

मौत अब सबब बनेगी मेरी इस हार का
मौत अब सबब बनेगी मेरी इस हार का
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)

चोट लगी, टूट गया दिल प्यार का
चोट लगी, टूट गया दिल प्यार का
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)

चोट लगी, टूट गया दिल प्यार का
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)
चोट लगी, टूट गया दिल प्यार का
(वादा नहीं पूरा हुआ मेरे यार का)
चोट लगी, टूट गया दिल प्यार का



Credits
Writer(s): Adil Nagpuri, Sarfaraj Sultani, G.a. Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link