Paida Hua Mahu Mein

झंडा नीला वतन का पैदा हुआ महू में
(झंडा नीला वतन का पैदा हुआ महू में)
एक फ़ूल रोशनी का पैदा हुआ महू में
(एक फ़ूल रोशनी का पैदा हुआ महू में)

सूरज की खोज में थे सारे दलित ये भी
(सूरज की खोज में थे सारे दलित ये भी)
सूरज की खोज में थे सारे दलित ये भी
ऐसे नए सूरज का झूला झुला महू में

एक फ़ूल रोशनी का पैदा हुआ महू में
(झंडा नीला वतन का पैदा हुआ महू में)
(एक फ़ूल रोशनी का पैदा हुआ महू में)

माता की गोद में वो ऐसा चमक रहा था
(माता की गोद में वो ऐसा चमक रहा था)
हे, माता की गोद में वो ऐसा चमक रहा था
सोना चमक रहा था पीला-पीला महू में

एक फ़ूल रोशनी का पैदा हुआ महू में
(झंडा नीला वतन का पैदा हुआ महू में)
(एक फ़ूल रोशनी का पैदा हुआ महू में)

मालिक मेरे वतन के ममता से दूर थे वो
(मालिक मेरे वतन के ममता से दूर थे वो)
मालिक मेरे वतन के ममता से दूर थे वो
ऐसे अछूत जन को दाता मिला महू में

एक फ़ूल रोशनी का पैदा हुआ महू में
(झंडा नीला वतन का पैदा हुआ महू में)
(एक फ़ूल रोशनी का पैदा हुआ महू में)

वामन तेरे वतन में फ़ैला है अब उजाला
(वामन तेरे वतन में फ़ैला है अब उजाला)
वामन तेरे वतन में फ़ैला है अब उजाला
सूरज तेरे वतन को आके मिला महू में

एक फ़ूल रोशनी का पैदा हुआ महू में
(एक फ़ूल रोशनी का पैदा हुआ महू में)
झंडा नीला वतन का पैदा हुआ महू में
(झंडा नीला वतन का पैदा हुआ महू में)

एक फ़ूल रोशनी का पैदा हुआ महू में
(एक फ़ूल रोशनी का पैदा हुआ महू में)
(एक फ़ूल रोशनी का पैदा हुआ महू में)



Credits
Writer(s): Anand Shinde, Waman Kardak
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link