Pahle pahle pyar ki mulaqaten yaad hain

पहले पहले प्यार की मुलाक़ातें याद हैं
याद हैं
मुझ को तो तुम्हारी सारी बातें याद हैं
अच्छा
पहले पहले प्यार की मुलाक़ातें याद हैं
मुझ को तो तुम्हारी सारी बातें याद हैं
तुम को कैसे भूल गया, दिल का ये अफ़साना
मैं तुम को क्या कहूँ
दीवाना
मैं तुम को क्या कहूँ, दीवाना
कहा ना, दीवाना
मैं तुम को क्या कहूँ

कितने लोगों से मैं मिलकर भूल जाता हूँ
ये तो मैं जानती हूँ
मेरी आदत है अक्सर मैं भूल जाता हूँ
हाँ बाबा हाँ जानती हूँ
कितने लोगों से मैं मिलकर भूल जाता हूँ
मेरी आदत है अक्सर मैं भूल जाता
देखा फिर कुछ भूल गया, मुझ को याद दिलाना
मेरा क्या नाम है
ये भी भूल गये
मेरा क्या नाम है, अन्जाना
पर मैं तुमको क्या कहूँ, दीवाना

अच्छा मैं सब बातों का हिसाब रखूँगा
याद रहेगा ना, बिल्कुल
यादों और वादों की एक किताब रखूँगा
देखो भूलना नहीं, बिल्कुल नहीं
अच्छा मैं सब बातों का हिसाब रखूँगा
यादों और वादों की एक किताब रखूँगा
सब से पहले उस में तुम अपना नाम लिखाना
तेरा क्या नाम है?
तेरा क्या नाम है? सुलताना
मैं तुम को क्या कहूँ, दीवाना



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link