Tere Bina

चैन मुझे अब आए ना
तेरे बिना जिया जाए ना
चैन मुझे अब आए ना
तेरे बिना जिया जाए ना

सीली-सीली प्यासी रैना
आ के भीगा दे नैना, ओ
चैन मुझे अब आए ना
तेरे बिना जिया जाए ना, हो

बीते दिनों की याद सताती है
मन घबराता है रह-रह के
मेरी तन्हाई तुझ को बुलाती है
हार गया ग़म सह-सह के

कोई मुझे बहलाए ना
तेरे बिना जिया जाए ना, हो
चैन मुझे अब आए ना
तेरे बिना जिया जाए ना

सीली-सीली प्यासी रैना
आ के भीगा दे नैना, ओ
चैन मुझे अब आए ना
तेरे बिना जिया जाए ना, हो

हर धड़कन में प्यास है तेरी
ऐसे में दूर मैं कैसे रहूँ?
तुझ बिन दिल का आलम कैसा है
तुझ से भला ये कैसे कहूँ?

कोई तुझे समझाए ना
तेरे बिना जिया जाए ना, हो
चैन मुझे अब आए ना
तेरे बिना जिया जाए ना

सीली-सीली प्यासी रैना
आ के भीगा दे नैना, ओ
चैन मुझे अब आए ना
तेरे बिना जिया जाए ना, हो

तेरे बिना जिया जाए ना, हो
तेरे बिना जिया जाए ना, हो
तेरे बिना जिया जाए ना, हो
तेरे बिना जिया जाए ना, हो



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link