Mere Angne Mein

अंगने में आया कलरफुल कन्हैया
आंटी कालोनी की फेक रूपैया
हेलो जी आओ रंग उडके बनने दो माहोल
नची नची जाऊं मैं ना करना नी कंट्रोल
हां
हेलो जी आओ रंग उडके बनने दो माहोल
नची नची जाऊं मैं ना करना नी कंट्रोल
पड़ते ही वाटर लगे बेबी हॉट्टर
पड़ते ही वाटर लगे बेबी हॉट्टर
फूलैया आशिक का प्रोग्राम है...
मेरे अंगने में
हाय मेरे अंगने में
तुम्हारा क्या काम है
जो है नाम वाला
वही तो बदनाम है
मेरे अंगने में
तुम्हारा क्या काम है
अंगने में आया कलरफुल कन्हैया
आंटी कालोनी की फेक रूपैया
तेरे जैसे कितने अनाड़ी लड़के
रह गए पीछे मेरे पीछे पड़ के
ए ए
ए ए
तेरे जैसे कितने अनाड़ी लड़के
रह गए पीछे मेरे पीछे पड़ के
मैं लोकल छैला
तू इंपोर्टेंट लैला
मैं लोकल छैला
तू इंपोर्टेंट लैला
तेरा दिल चुराने का इल्जाम है
मेरे अंगने में
हाय मेरे अंगने में
तुम्हारा क्या काम है
तेरे अंगने में
तुम्हारा क्या काम है
जो है नाम वाला
वही तो बदनाम है
तेरे अंगने में
तुम्हारा क्या काम है
अंगने में आया कलरफुल कन्हैया
आंटी कालोनी की फेक रूपैया
अंगने में आया कलरफुल कन्हैया
आंटी कालोनी की फेक रूपैया



Credits
Writer(s): Raju
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link