Pyar Ki Jis Jagah (Live)

प्यार की जिस जगह कमी होगी
प्यार की जिस जगह कमी होगी
चाँद होगा, ना चाँदनी होगी
चाँद होगा, ना चाँदनी होगी

प्यार की जिस जगह कमी होगी

तुम हमारे हो, हम तुम्हारे हैं
तुम हमारे हो, हम तुम्हारे हैं
गीत के साथ रागिनी होगी
गीत के साथ रागिनी होगी

चाँद होगा, ना चाँदनी होगी
प्यार की जिस जगह कमी होगी

तुमसे छूट कर भी यूँ तो जी लेंगे
तुमसे छूट कर भी यूँ तो जी लेंगे
ज़िंदगी मे, मगर, कमी होगी
ज़िंदगी मे, मगर, कमी होगी

चाँद होगा, ना चाँदनी होगी
प्यार की जिस जगह कमी होगी

अश्क अलफ़ाज़ में नहीं ढलते
अश्क अलफ़ाज़ में नहीं ढलते
रो ना पाए तो शायरी होगी
रो ना पाए तो शायरी होगी

चाँद होगा, ना चाँदनी होगी
प्यार की जिस जगह कमी होगी

बेवफ़ा आपको कहूँ कैसे
बेवफ़ा आपको कहूँ कैसे
मेरी तक़दीर ही बुरी होगी
मेरी तक़दीर ही बुरी होगी

चाँद होगा, ना चाँदनी होगी
प्यार की जिस जगह कमी होगी
चाँद होगा, ना चाँदनी होगी
प्यार की जिस जगह कमी होगी



Credits
Writer(s): Chandan Dass, Yamini Dass
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link