Yaadein Lekar Nayi (Live)

यादें लेकर नयी-पुरानी काग़ज़ पर
यादें लेकर नयी-पुरानी काग़ज़ पर
लिखता हूँ मैं रोज़ कहानी काग़ज़ पर
यादें लेकर नयी-पुरानी काग़ज़ पर
यादें लेकर नयी-पुरानी काग़ज़ पर

जाते-जाते लिखकर इक प्यारा सा नाम
जाते-जाते लिखकर इक प्यारा सा नाम

छोड़ गया वो अपनी निशानी काग़ज़ पर
छोड़ गया वो अपनी निशानी काग़ज़ पर
लिखता हूँ मैं रोज़ कहानी काग़ज़ पर
यादें लेकर नयी-पुरानी काग़ज़ पर
यादें लेकर नयी-पुरानी काग़ज़ पर

फूल सा एक लिफ़ाफ़ा आया मेरे नाम
फूल सा एक लिफ़ाफ़ा आया मेरे नाम

महक रही थी उसकी जवानी काग़ज़ पर
महक रही थी उसकी जवानी काग़ज़ पर
लिखता हूँ मैं रोज़ कहानी काग़ज़ पर
यादें लेकर नयी-पुरानी काग़ज़ पर
यादें लेकर नयी-पुरानी काग़ज़ पर

शायद ख़त लिखते-लिखते वो रोया था
शायद ख़त लिखते-लिखते वो रोया था

जगह-जगह फैला था पानी काग़ज़ पर
जगह-जगह फैला था पानी काग़ज़ पर
लिखता हूँ मैं रोज़ कहानी काग़ज़ पर
यादें लेकर नयी-पुरानी काग़ज़ पर
यादें लेकर नयी-पुरानी काग़ज़ पर

Sajid, पढ़ता हूँ अंजाने चेहरों पर
Sajid, पढ़ता हूँ अंजाने चेहरों पर

तस्वीरें जानी-पहचानी काग़ज़ पर
तस्वीरें जानी-पहचानी काग़ज़ पर
लिखता हूँ मैं रोज़ कहानी काग़ज़ पर
यादें लेकर नयी-पुरानी काग़ज़ पर
यादें लेकर नयी-पुरानी काग़ज़ पर

...काग़ज़ पर
...काग़ज़ पर



Credits
Writer(s): Chandan Dass, Sajid Ajmeri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link