Mora Saiyaan

सावन बीतो जाये पिहरवा
सावन बीतो जाये पिहरवा
मन मेरा घबराये
मन मेरा घबराये

ऐसो गए परदेस पिया तुम
ऐसो गए परदेस पिया तुम
चैन हमें नहीं आये
चैन हमें नहीं आये

मोरा सैयां मोसे बोले ना
मोरा सैयां मोसे बोले ना
मैं लाख जतन कर हारी
लाख जतन कर हारी

मोरा सैयां मोसे बोले ना
मोरा सैयां मोसे बोले ना

तू जो नहीं तो ऐसे पिया हम

तू जो नहीं तो ऐसे पिया हम
जैसे सूना अंगना
जैसे सूना अंगना
नैन तिहारी राह निहारे

नैन तिहारी राह निहारे
नैनन को तरसाओना
नैनन को तरसाओना
मोरा सैयां मोसे बोले ना
मोरा सैयां मोसे बोले ना
मैं लाख जतन कर हारी
लाख जतन कर हारी
मोरा सैयां मोसे बोले ना
मोरा सैयां मोसे बोले ना

प्यार तुम्हें कितना करते हैं
प्यार तुम्हें कितना करते हैं
तुम ये समझ नहीं पाओगे
तुम ये समझ नहीं पाओगे
जब हम ना होंगे तो पिहरवा
जब हम ना होंगे तो पिहरवा
बोलो क्या तब आओगे
बोलो क्या तब आओगे
मोरा सैयां मोसे बोले ना
मोरा सैयां मोसे बोले ना
मैं लाख जतन कर हारी
लाख जतन कर हारी
मोरा सैयां मोसे बोले ना
मोरा सैयां मोसे बोले ना
मैं लाख जतन कर हारी
लाख जतन कर हारी



Credits
Writer(s): Shafqat Amanat Ali, S. Imran Momina, Shallum Asher Xavier
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link