Deewane Dil

दीवाने दिल ने हम को दीवाना-दीवाना कर दिया
नई-नई दोस्ती को पुराना-पुराना कर दिया
जागे-जागे सो गए, बैठे-बैठे खो गए
होते-होते हो गए गुमसुम, गुमसुम, हम-तुम, हम-तुम

दीवाने दिल ने हम को दीवाना-दीवाना कर दिया
नई-नई दोस्ती को पुराना-पुराना कर दिया
जागे-जागे सो गए, बैठे-बैठे खो गए
होते-होते हो गए गुमसुम, गुमसुम, हम-तुम, हम-तुम

जाने क्या हो गया, जाने कब हो गया
जाने कहाँ हो गया, जाने कैसे हो गया
तुमको पता नहीं, हमको ख़बर नहीं
होता है जो प्यार में सब ऐसे हो गया

जागे-जागे सो गए, बैठे-बैठे खो गए
होते-होते हो गए गुमसुम, गुमसुम, हम-तुम, हम-तुम
दीवाने दिल ने हम को दीवाना-दीवाना कर दिया
हो, नई-नई दोस्ती को पुराना-पुराना कर दिया

दुनिया हसीन है, ये दिल जवान है
रुत बेईमान है, हम बेक़सूर हैं
तुम डगमगा गए, हम लड़खड़ा गए
हम दोनों प्यार की मस्ती में चूर हैं

जागे-जागे सो गए, बैठे-बैठे खो गए
होते-होते हो गए गुमसुम, गुमसुम, हम-तुम, हम-तुम
दीवाने दिल ने हम को दीवाना-दीवाना कर दिया
ए, नई-नई दोस्ती को पुराना-पुराना कर दिया

जागे-जागे सो गए, बैठे-बैठे खो गए
होते-होते हो गए गुमसुम, गुमसुम, हम-तुम, हम-तुम



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Uttam Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link