Dil Har Koi

दिल हर कोई देता है, हम जान भी तुझको देंगे
दिल हर कोई देता है, हम जान भी तुझको देंगे
एक बार तो सब मरते हैं...
एक बार तो सब मरते हैं, हम तुझ पर १०० बार मरेंगे

सब अपने लिए जीते हैं, हम तेरे लिए ही जिएँगे
सब अपने लिए जीते हैं, हम तेरे लिए ही जिएँगे
एक बार जहाँ में आते हैं सब...
एक बार जहाँ में आते हैं सब, १०० बार भी हम आएँगे
दिल हर कोई देता है, हम जान भी तुझको देंगे

हो, ये कहो, इतना हमें चाहते हो कब से, सनम?
ये कहो, इतना हमें चाहते हो कब से, सनम?
हो, रब ने दुनिया जब से बनाई, चाहते हैं तब से, सनम

पल-दो-पल प्यार तो करते हैं सब...
पल-दो-पल प्यार तो करते हैं सब, हम १००-१०० साल करेंगे
दिल हर कोई देता है, हम जान भी तुझको देंगे
सब अपने लिए जीते हैं, हम तेरे लिए ही जिएँगे

हो, ये बता, तूने भला क्या देखा है मुझमें, सनम?
ये बता, तूने भला क्या देखा है मुझमें, सनम?
हो, सच बता दूँ, मैंने अपना रब देखा है तुझमें, सनम

एक बार जनम लेते हैं सब...
एक बार जनम लेते हैं सब, १०० बार जनम हम लेंगे
सब अपने लिए जीते हैं, हम तेरे लिए ही जिएँगे

एक बार जहाँ में आते हैं सब, १०० बार भी हम आएँगे
दिल हर कोई देता है, हम जान भी तुझको देंगे
एक बार तो सब मरते हैं, हम तुझ पर १०० बार मरेंगे



Credits
Writer(s): Shyamlal Harlal Rai Indivar, Vijay Kalyanji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link