Tinak Tin Tana (From "Mann")

तिनक-तिन-ताना, वो धुन तो बजाना
धिनक-धिन नाचूँ मैं, गाए दिल, झूमे ज़माना
तिनक-तिन-ताना, वो धुन तो बजाना
धिनक-धिन नाचूँ मैं, गाए दिल, झूमे ज़माना

बुलाए रूनझुन, रूनझुन, रूनझुन करती पायल
हवा में उड़ता-उड़ता आए महका आँचल
तुझे बतलाऊँगी मैं मन की सारी बातें
गुज़ारे कैसे-कैसे मैंने ये दिन-रातें

मेरे नैनों के दर्पण में
तेरी यादों के आँगन में
मेरी साँसों में, जीवन में

सिर्फ़ तेरी खुशबू है
सिर्फ़ तेरा चेहरा है
सिर्फ़ तेरा चर्चा है
सिर्फ़ तेरा पहरा है

तिनक-तिन-ताना, वो धुन तो बजाना
धिनक-धिन नाचूँ मैं, गाए दिल, झूमे ज़माना

तेरे बिना जीना, जीना, जीना, अब नहीं जीना
जुदाई वाला आँसू अब हम को नहीं पीना
तुझे मैं अलकों-पलकों में अपनी रख लूँगी
तुझे मैं पल-पल, पल-पल सच्ची चाहत दूँगी

तुझे बाँहों में भर लूँगा
तेरी ज़ुल्फ़ों से खेलूँगा
तेरे सारे ग़म ले लूँगा

तू ही मेरा दिलबर है
तू ही मेरी धड़कन है
तू ही मेरा जानम है
तू ही मेरा हमदम है

तिनक-तिन-ताना, वो धुन तो बजाना
धिनक-धिन नाचूँ मैं, गाए दिल, झूमे ज़माना
धिनक-धिन नाचूँ मैं, गाए दिल, झूमे ज़माना
होए, धिनक-धिन नाचूँ मैं, गाए दिल, झूमे ज़माना



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Darshan Rathod, Sanjeev Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link