Shaayraana (From "Holiday")

आज दिल शायराना, शायराना
शायराना, शायराना, शायराना लगता है
आज दिल शायराना, शायराना
शायराना, शायराना, शायराना लगता है

उड़ता फिरे दिल, उतरना जाने ना
आज दिल शायराना, शायराना
शायराना, शायराना, शायराना लगता है

बिगड़ा हुआ दिल, सँभलना जाने ना
आज दिल शायराना, शायराना
शायराना, शायराना, शायराना लगता है

जगह-जगह ढूँढे तुझे, तुझ को ढूँढे ख़यालों में
जहाँ-जहाँ साया तेरा, चाहे रहना वहीं
ओ-ओ, जगह-जगह देखे तुझे चाहतों के हवालो में
जहाँ-जहाँ पाए तुझे, बोले, "जन्नत यही"

आज दिल शायराना, शायराना...
आज दिल शायराना, शायराना, शायराना लगता है

सुबह ढूँढा, पुकारा तुझे शाम, शाम, शाम, शाम को
शाम, शाम, शाम, शाम को
ख़ुद से ज़्यादा लिया है तेरे नाम, नाम, नाम, नाम को
नाम, नाम, नाम, नाम को

मेरी बातों में तेरा, whoa, आना-जाना लगता है
है यही इश्क़ाना, इश्क़ाना
इश्क़ाना, इश्क़ाना, इश्क़ाना लगता है
आज दिल शायराना, yeah, hmm, लगता है, yeah

तुम ख़ामोशी, तुम ही हो मेरी बात, बात, बात, बात भी
बात, बात, बात, बात भी
तन्हा भी हूँ, तुम ही हो मेरे साथ, साथ, साथ, साथ भी
साथ, साथ, साथ, साथ भी

दिल ये रहता रोग में, ये बेगाना लगता है
ये बड़ा साहिबाना, साहिबाना
साहिबाना, साहिबाना, साहिबाना लगता है
यार, दिल शायराना, शायराना
शायराना, शायराना, शायराना लगता है



Credits
Writer(s): Samir Raval, Tushar Patel
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link