Hathon Mein Aa Gaya (From "Aao Pyar Karen")

हाथों में आ गया जो कल रूमाल आपका
अरे, हाथों में आ गया जो कल रूमाल आपका
बेचैन कर गया हमें ख़याल आपका, आपका, आपका
Hey, हाथों में आ गया जो कल रूमाल आपका, रूमाल आपका

यादों में झूम कर, पलकों से चूम कर
यादों में झूम कर, पलकों से चूम कर
दिल में बसा लिया, हाँ, धड़कन बना लिया

हाँ, हाथों में आ गया जो कल रूमाल आपका, रूमाल आपका
बेचैन कर गया हमें ख़याल आपका, आपका, हो, आपका
हाथों में आ गया जो कल रूमाल आपका, रूमाल आपका

चाहत की आस में, मिलने की प्यास में
चाहत की आस में, मिलने की प्यास में
अरमाँ महक गए, कुछ हम बहक गए

हाँ, हाथों में आ गया जो कल रूमाल आपका, रूमाल आपका
बेचैन कर गया हमें ख़याल आपका, आपका, आपका
हाँ, हाथों में आ गया जो कल रूमाल आपका, रूमाल आपका

पहले तो ज़िन्दगी लगती थी अजनबी
पहले तो ज़िन्दगी लगती थी अजनबी
रंगों में ढल गई, हाँ, दुनिया बदल गई

हाँ, हाथों में आ गया जो कल रूमाल आपका, रूमाल आपका
बेचैन कर गया हमें ख़याल आपका, आपका, आपका
हाँ, हाथों में आ गया जो कल रूमाल आपका

रूमाल आपका
रूमाल आपका
रूमाल आपका



Credits
Writer(s): Shyam Raj Kiran, Aadesh Srivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link