Chori Chori Gori Se (From "Mela")

चोरी-चोरी हम गोरी से प्यार करेंगे
चुपके-चुपके दिल की बातें यार करेंगे
अरे, चोरी-चोरी हम गोरी से प्यार करेंगे
चुपके-चुपके दिल की बातें यार करेंगे

आने वाली कब आएगी, कोई दे बता?
ढूँढ रहे हैं जाने कब से हम उस का पता
आजा, आजा, आजा, आजा, आजा, आजा, आ

चोरी-चोरी हम गोरी से प्यार करेंगे
चुपके-चुपके दिल की बातें यार करेंगे

आने वाली कब आएगी, कोई दे बता?
अरे, ढूँढ रहे हैं जाने कब से हम उस का पता
आजा, आजा, आजा, आजा, आजा, आजा, आ
INSTRUMENTAL
(माहिया-माहिया, जल्दी से आजा, सुन माहिया)
(माहिया-माहिया, डोली में ले जा, सुन माहिया)
INSTRUMENTAL
एक ना एक दिन मिल जाएगी हम को भी सपनों की रानी
INSTRUMENTAL
एक ना एक दिन मिल जाएगी हम को भी सपनों की रानी
ऐसे शुरू फिर हो जाएगी प्यासे दिलों की प्रेम कहानी
अपनी भी शामें रंगीं होंगी, अपनी भी सुबहें होंगी सुहानी

प्यारे-प्यारे, देख ना प्यारे दिन में तारे
दिल की बाज़ी कोई ना जीता, सारे हारे
मर जाएगा, मिट जाएगा, कर ना ऐसी ख़ता
नहीं मिली है, नहीं मिलेगी, अरे तेरी वो दिलरुबा
आजा, आजा, आजा, आजा, आजा, आजा (जा)

चोरी-चोरी हम गोरी से प्यार करेंगे
चुपके-चुपके दिल की बातें यार करेंगे
INSTRUMENTAL
चख ले, चख ले, चख ले, चख ले
INSTRUMENTAL
कितने हसीं हैं सारे नज़ारे, कितने हसीं हैं जग के इशारे
INSTRUMENTAL
हे-हे, कितने हसीं हैं सारे नज़ारे, कितने हसीं हैं जग के इशारे
जिसकी तमन्ना है इस दिल को, आएँगी जाने कब वो बहारें
कोई तो हो जो राह में रोके, कोई तो हो जो नाम पुकारे

प्यारे-प्यारे, ओ मेरे प्यारे तू रुक जा रे
तेरे जैसे आशिक़ फिरते मारे-मारे
लुट जाएगा, बिक जाएगा, दे ना ऐसी सदा
इस धरती पे कहीं नहीं है तेरी वो दिलरुबा
आजा, आजा, आजा, आजा, आजा, आजा (जा)

चोरी-चोरी हम गोरी से प्यार करेंगे
चुपके-चुपके दिल की बातें यार करेंगे
आने वाली कब आएगी, कोई दे बता?
ढूँढ रहे हैं, अरे, जाने कब से हम उस का पता
आजा, आजा, आजा, आजा, आजा, आजा, आजा



Credits
Writer(s): Sameer, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link