Mere Liye Tu Tere Liye Main

मेरे लिए तू, तेरे लिए मैं
तू है मेरे दिल की आरज़ू
मेरे लिए तू, तेरे लिए मैं
तू है मेरे दिल की आरज़ू

तेरे-मेरे प्यार के आए दिन बहार के
तेरे-मेरे प्यार के आए दिन बहार के
यूँ दिल चुराके ना जा
मेरी बाँहों में आ जान-ए-जानाँ

मेरे लिए तू, तेरे लिए मैं
तू है मेरे दिल की आरज़ू
मेरे लिए तू, तेरे लिए मैं
तू है मेरे दिल की आरज़ू

तेरे-मेरे प्यार के आए दिन बहार के
तेरे-मेरे प्यार के आए दिन बहार के
यूँ दिल चुराके ना जा
मेरी बाँहों में आ जान-ए-जानाँ

मेरे लिए तू, तेरे लिए मैं
तू है मेरे दिल की आरज़ू

ज़ुल्फ़ों को छेड़े मौसम सुहाना
झोंका हवा का गाए तराना
ज़ुल्फ़ों को छेड़े मौसम सुहाना
झोंका हवा का गाए तराना

ख़ुशबू दीवानी फूलों से खेले
भँवरों का मन भी बहकता है हो के दीवाना

मेरे लिए तू, तेरे लिए मैं
तू है मेरे दिल की आरज़ू
मेरे लिए तू, तेरे लिए मैं
तू है मेरे दिल की आरज़ू

तेरे-मेरे प्यार के आए दिन बहार के
तेरे-मेरे प्यार के आए दिन बहार के
यूँ दिल चुराके ना जा
मेरी बाँहों में आ जान-ए-जानाँ

मेरे लिए तू, तेरे लिए मैं
तू है मेरे दिल की आरज़ू

मेरे लबों पे है नाम तेरा
दिल पे लिखा है पैग़ाम तेरा
हो, मेरे लबों पे है नाम तेरा
दिल पे लिखा है पैग़ाम तेरा

तेरी निगाहें जलवा है तेरा
तेरी मोहब्बत में भुला मैं सारा ज़माना

मेरे लिए तू, तेरे लिए मैं
तू है मेरे दिल की आरज़ू
मेरे लिए तू, तेरे लिए मैं
तू है मेरे दिल की आरज़ू

तेरे-मेरे प्यार के आए दिन बहार के
तेरे-मेरे प्यार के आए दिन बहार के
यूँ दिल चुराके ना जा
मेरी बाँहों में आ जान-ए-जानाँ

मेरे लिए तू, तेरे लिए मैं
तू है मेरे दिल की आरज़ू
मेरे लिए तू, तेरे लिए मैं
तू है मेरे दिल की आरज़ू



Credits
Writer(s): Milind Chitragupt, Anand Chitragupt, N/a Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link