Gazar Ne Kiya Hai Ishara

ओए-ओए, ओए-ओ-ओ, आ
ओए-ओए (ओए-ओए), ओए-ओ-ओ, आ (ओए-ओ-ओ, आ)
ओए-ओए (ओए-ओए), ओए-ओ-ओ, आ (ओए-ओ-ओ, आ)

गजर ने किया है इशारा
घड़ी भर का है खेल सारा
गजर ने किया है इशारा
घड़ी भर का है खेल सारा

तमाशाई बन जाएँगे ख़ुद तमाशा
बदल जाएगा ये नज़ारा
(हाँ, बदल जाएगा ये नज़ारा)
(गजर ने किया है इशारा...)

ओए-ओए (ओए-ओए), ओए-ओ-ओ, आ (ओए-ओ-ओ, आ)
ओए-ओए (ओए-ओए), ओए-ओ-ओ, आ (ओए-ओ-ओ, आ)

इशारों पे हमको नचा लो, चलो जश्न तुम ये मना लो
कि जी भर के हमको सता लो
इशारों पे हमको नचा लो, चलो जश्न तुम ये मना लो
कि जी भर के हमको सता लो

(नहीं कुछ कहेंगे, कि हँस कर सहेंगे सितम पर सितम हम तुम्हारा)
(हाँ, सितम पर सितम हम तुम्हारा)

गजर ने किया है इशारा
घड़ी भर का है खेल सारा
तमाशाई बन जाएँगे ख़ुद तमाशा
बदल जाएगा ये नज़ारा
(हाँ, बदल जाएगा ये नज़ारा)
(गजर ने किया है इशारा...)

ओए-ओए (ओए-ओए), ओए-ओ-ओ, आ (ओए-ओ-ओ, आ)
ओए-ओए (ओए-ओए), ओए-ओ-ओ, आ (ओए-ओ-ओ, आ)

ख़यालों में तुम खो ना जाना, मेरे दुश्मनों सो ना जाना
कि मदहोश तुम हो ना जाना
ख़यालों में तुम खो ना जाना, मेरे दुश्मनों सो ना जाना
कि मदहोश तुम हो ना जाना
(ज़रा आज की रात भारी है तुमपे कि टूटा है कोई सितारा)
हाँ, कि टूटा है कोई सितारा)
(गजर ने किया है इशारा...)

ओए-ओए (ओए-ओए), ओए-ओ-ओ, आ (ओए-ओ-ओ, आ)
ओए-ओए (ओए-ओए), ओए-ओ-ओ, आ (ओए-ओ-ओ, आ)

ज़माने का दस्तूर क्या है? मुक़द्दर को मंज़ूर क्या है?
भला पास, क्या, दूर क्या है?
ज़माने का दस्तूर क्या है? मुक़द्दर को मंज़ूर क्या है?
भला पास, क्या, दूर क्या है?

(नहीं कुछ पता हमको, बस ये पता है, ये दिन आख़िरी है तुम्हारा)
(हाँ, ये दिन आख़िरी है तुम्हारा)

गजर ने किया है इशारा
घड़ी भर का है खेल सारा
तमाशाई बन जाएँगे ख़ुद तमाशा
बदल जाएगा ये नज़ारा
(हाँ, बदल जाएगा ये नज़ारा)
(गजर ने किया है इशारा...)

ओए-ओए (ओए-ओए), ओए-ओ-ओ, आ (ओए-ओ-ओ, आ)
ओए-ओए (ओए-ओए), ओए-ओ-ओ, आ (ओए-ओ-ओ, आ)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Kalyanji Virji Shah, Anandji V. Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link