D Se Dance

Woah, हो, जट्टपुरे की जट्टी, जो fashion की है पट्टी
हैं आगे-पीछे, आगे-पीछे मेरे
ओ, जाने जादू-टोना, मेरे दिल में चाहे कोना
हैं आगे-पीछे, आगे-पीछे मेरे

Huh-uh, दिल ही दिल में देख रहा है जाने किसका सपना
ऐश करो वो, मैंने सोचा, क्या जाता है अपना

(आहो, आहो)
हो, D से dance, दे-दे chance, crazy हम भी हो लेंगे
(आहो, आहो)
हो, D से dance, दे-दे chance, crazy हम भी हो लेंगे
(आहो, आहो)
हो, D से dance, दे-दे chance, crazy हम भी हो लेंगे

क्यूँ देखे है सपना?
ओ छोरे, तू क्यूँ देखे है झूठा सपना?

लो हमको, लो हमको बनाने है चली
आई है मोहल्ले में कोई मनचली, हा
सजी है ये दुल्हन से बढ़ के ज़रा
चाय से है ज़्यादा गरम केतली

उफ़्फ़, धुआँ-धुआँ हुआ यहाँ पे, कौन जला है इतना?
अरे, ये भी क्या कानून बनेगा? कौन सजेगा कितना

(आहो, आहो)
हो, D से dance, दे-दे chance, crazy हम भी हो लेंगे
(आहो, आहो)
हो, D से dance, दे-दे chance, crazy हम भी हो लेंगे-ए-ए

कलेजा तू लेजा
तू लेजा, गोरी, लेजा
केलेजा, मेरी जाँ

ये लड़का, ये लड़का जहाँ से है पढ़ा
मैं teacher थी, रखती थी उसको खड़ा
ये देखो, ये देखो शकल से लगे
जैसे कि करेला हो नीम पे चढ़ा

अरे, कड़वा भी हूँ, मीठा भी हूँ, चखले जो है चखना
खुली छूट है मौजें कर ले, दिल की दिल में रखना

(आहो, आहो)
हो, D से dance, दे-दे chance, crazy-

हो, D से dance, दे-दे chance, crazy हम भी हो लेंगे
(आहो, आहो)
हो, D से dance, दे-दे chance, crazy हम भी हो लेंगे
(आहो, आहो)
हो, D से dance, दे-दे chance, crazy हम भी हो लेंगे

(आहो, आहो)
हो, D से dance, दे-दे chance, crazy हम भी हो लेंगे



Credits
Writer(s): Irshad Kamil, Sachin Sanghvi, Jigar Saraiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link