Isi Umar Mein (Solo Version)

बिन छेड़े ही बजे झन-झना-झन दिल में १०० guitar
उड़े-उड़े होश, खोया-खोया दिल और दिखते एक के चार
पीके coffee नशा चढ़े और popcorn मारे kick
और stupid सी इन बातों में, बाबा, दिल ढूँढे logic

इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में

Don't stop yourself
Come on and reach out
Now this is your chance
Come on and reach out

Internet पर हो एक टिक-टॉक, टिक-टॉक हर रोज़ सुबह-शाम
Facebook, Twitter, Orkut-shorkut, लगे ज़रूरी काम
चलते-फिरते आ जाए इक रोज़ किसी का mail
और सीधी-simple सी life ये बन जाए fairy tale

इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में

Crazy सपनों से हो आँखें full on up-to-date
Plot Moon पे लेना है, ज़रा पता लगाना rate
कोई समझे या ना समझे, अपनी धुन में ही डूबे
दिल में इक बार जो आ जाए, कर जाए अजूबे

इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में

Don't stop yourself
Come on and reach out
Now this is your chance
Come on and reach out

Don't stop yourself
Come on and reach out
Now this is your chance
Come on and reach out



Credits
Writer(s): Manoj Muntashir, Meet Bros Anjjan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link