Tu Mun Shudi (From "Raanjhanaa")

Hey
Say
तू मुन शुदी
तू मुन शुदी
मन तू शुदम तू मुन शुदी

Hey
Say
तू मुन शुदी
तू मुन शुदी
मन तू शुदम तू मुन शुदी

रंग ले रँगीले ने
लड़के बड़े हाँ
रेह्न्दे हाववं दी
घोड़ी ते चढ़े
है निदर दिल दा सफर
हो निडर दिल दे हमसफ़र
रज्ज के
हमसे वफ़ाएं लेना
ताज़ा हवायें लेना
हमसे वफ़ाएं लेना
तू मुन शुदी तू मुन शुदी
मन तू शुदम तू मुन शुदी

तड़फे क्यूँ तू औवे तालाब से
नैनो से पी या पी तू लैब से
पर न तू झूठा प्यार करी
यार दरी रब से

चंगी सौगातें
हैं सच्ची मुलाक़ातें
मुहब्बतों की बातें
बोल दिल ये दिलबर कब से

तू मुन शुदी तू मुन शुदी(हमसे वफ़ाएं लेना)
मन तू शुदम तू मुन शुदी(ताज़ा हवायें लेना)

तेरे लायी हम
चाँद खरीदेंगे
हाँ बुंगला न देंगे
पर चैन को ल देंगे
सब ौंदे साणु
होजे कर्तब्य ने

हमसे वफ़ाएं लेना
ताज़ा हवायें लेना
हमसे वफ़ाएं लेना
ताज़ा हवायें लेना

हाँ दिल के किस्से में
जो दीन है हिस्से में
लाये जायेंगे पाएं
जाएंगे लाएंगे
वह दिल से
हटा दे फिक्रें
भुला दे फिक्रें
जला दे फिक्रें

यारा संग आ आ जहां
ख़्वाबों का दुँगा
जिसमे होगा सब जिंदा
शहर भी दिल के मानिन्दा
खुलकर सांसें लेगा बाशिंदा

तू मुन शुदी तू मुन शुदी
मन तू शुदम तू मुन शुदी
तू मुन शुदी तू मुन शुदी
मन तू शुदम तू मुन शुदी
तू मुन शुदी तू मुन शुदी(हमसे वफ़ाएं लेना)
ताज़ा हवायें लेना(ताज़ा हवायें लेना)
दिल्ली दुआयें लेना(दिल्ली दुआयें लेना)
संसद की राहें लेना(संसद की राहें...)
बदली फ़िज़ाएं लेना
सच्ची अदायें लेना(सच्ची अदायें...)
हमसे वफ़ाएं लेना(हमसे वफ़ाएं लेना)
ताज़ा हवाएं लेना हे(ताज़ा हवाएं लेना)



Credits
Writer(s): A. R. Rahman, Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link