Dushman Na Kare Dost Ne Wo Kaam Kiya Hai (From "Aakhir Kyon")

दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है

दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है
उम्र-भर का ग़म हमें इनाम दिया है
दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है
उम्र-भर का ग़म हमें इनाम दिया है

तूफ़ाँ में हमको छोड़ के साहिल पे आ गए
तूफ़ाँ में हमको छोड़ के साहिल पे आ गए
साहिल पे आ गए

ना-ख़ुदा का...
"ना-ख़ुदा" का हमने जिन्हें नाम दिया है
उम्र-भर का ग़म हमें इनाम दिया है
दुश्मन ना करे...

पहले तो होश छीन लिए ज़ुल्म-ओ-सितम से
पहले तो होश छीन लिए ज़ुल्म-ओ-सितम से
ज़ुल्म-ओ-सितम से

दीवानगी का...
दीवानगी का फिर हमें इल्ज़ाम दिया है
उम्र-भर का ग़म हमें इनाम दिया है
दुश्मन ना करे...

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ
अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ
नशेमन पे बिजलियाँ

ग़ैरों ने आके...
ग़ैरों ने आके फिर भी उसे थाम लिया है
उम्र-भर का ग़म हमें इनाम दिया है
दुश्मन ना करे...

बन कर रक़ीब बैठे हैं वो जो हबीब थे
बन कर रक़ीब बैठे हैं वो जो हबीब थे
वो जो हबीब थे

यारों ने ख़ूब...
यारों ने ख़ूब फ़र्ज़ को अंजाम दिया है
उम्र-भर का ग़म हमें इनाम दिया है
दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है
उम्र-भर का ग़म हमें इनाम दिया है



Credits
Writer(s): Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link