Badal Jo Barase the (From "Gardish")

बादल जो बरसे तो भीगे तुम, भीगे हम
बादल जो बरसे तो भीगे तुम, हो, भीगे हम
बादल जो बरसे तो भीगे तुम, हाँ, भीगे हम
टप-टिप, टप-टिप गूँज रही है बूँदों की सरगम

हो, बादल जो बरसे तो भीगे तुम, हाँ, भीगे हम
टप-टिप, टप-टिप गूँज रही है बूँदों की सरगम
हो, बादल जो बरसे तो भीगे तुम, हो, भीगे हम

फूल-कलियाँ भीगे-भीगे, रस्ते-गलियाँ भीगे-भीगे
फूल-कलियाँ भीगे-भीगे, रस्ते-गलियाँ भीगे-भीगे

बारिश ने धो डाले हैं दुनिया के सारे ग़म
हा-हा-हा, बादल जो बरसे तो भीगे तुम, हो, भीगे हम

ठंडी-ठंडी, गीली-गीली ये हवाएँ हैं नशीली
ठंडी-ठंडी, गीली-गीली ये हवाएँ हैं नशीली

आग लगा दे जो पानी में ऐसा है मौसम
हाय, बादल जो, अरे, बरसे तो भीगे तुम, हो, भीगे हम
बादल जो, हाँ-हाँ, बरसे तो, हो-हो, भीगे तुम, हो, भीगे हम
टप-टिप, टप-टिप गूँज रही है...



Credits
Writer(s): Rd Burman, Javed Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link