Ek Aadat

आदत, है ये एक आदत
आदत, है ये एक आदत

किसी से दिल लगाना, किसी से दिल छुड़ाना
किसी पे दिल से सदके, किसी को आज़माना
किसी की नींद लेना, किसी को ख़्वाब देना
किसी का दिन सजाना, किसी को रात देना

आदत, है ये एक आदत
आदत, है ये एक आदत

(आदत, आदत, आदत)
(आदत, आदत, आदत)
(आदत, आदत, आदत)
(आदत, आदत)

किसी की आरज़ू करना, किसी की जुस्तजू करना
किसी की याद में जीना, किसी की चाह में मरना
किसी के लम्हों को चुनना, किसी की सदियाँ ना बुनना
किसी से कहते ही रहना, किसी की कुछ भी ना सुनना

किसी से रिश्ते बोना, किसी से ग़ैर होना
किसी को खोके पाना, किसी को पाके खोना
किसी की नींद लेना, किसी को ख़्वाब देना
किसी का दिन सजाना, किसी को रात देना

आदत, है ये एक आदत
आदत, है ये एक आदत

किसी की सुबह में ढलना, किसी की शाम में खिलना
किसी की छोड़ के मंज़िल किसी की राह में चलना
किसी से बा-ख़बर होना, किसी से बे-नज़र होना
किसी के वास्ते जुगनू, किसी का शम्स-ओ-क़मर होना

किसी में रंग भरना, किसी को ज़र्द करना
किसी को नूर देना, किसी को सर्द करना
किसी की नींद लेना, किसी को ख़्वाब देना
किसी का दिन सजाना, किसी को रात देना

आदत, है ये एक आदत
आदत, है ये एक आदत

किसी से दिल लगाना, किसी से दिल छुड़ाना
किसी पे दिल से सदके, किसी को आज़माना
किसी की नींद लेना, किसी को ख़्वाब देना
किसी का दिन सजाना, किसी को रात देना

आदत, है ये एक आदत
आदत, है ये एक आदत
आदत, है ये एक आदत
आदत, है ये एक आदत



Credits
Writer(s): Sanjay Pathak, Taufique Palvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link